बचपन का कहकरा सीखकर आज उसी स्कूल मे निरिक्षण मे आना मेरा सौभाग्य …हेमलता शर्मा
जीवन मे कभी एैसे भी क्षण आ सकते है इसकी कल्पना नही थी बचपन मे पिसौद के इसी प्राथमिक शाला मे मैने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा ग्रहण की और आज उसी स्कूल मे निरिक्षण के लायक बनकर आना वास्तव मे ये गुरूओ की उसी शिक्षा का कमाल है जो आप सब यहां सीख पढ रहे हो उक्त बाते जिला समग्र शिक्षा एपीसी हेमलता शर्मा ने पिसौद प्राथमिक शाला मे निरिक्षण के दौरान वहां उपस्थित छात्रो के बीच भावुक होकर कही उन्होने बताया की प्रारंभिक समय मे शिक्षा के लिए संसाधन समुचित रूप से उपलब्ध नही थे फिर भी जमीन पर बैठकर हम लोगो ने शिक्षा ग्रहण की है और आज अपने पैरो पर खडे हो सके है वही आज के दौर मे शासन पुस्तक से लेकर कापी तक का वितरण कर रही है वही दूरस्थ बेटीयो के लिए सरस्वती सायकल का वितरण भी कर रही है जिससे संसाधन व सुविधाएँ शिक्षा के क्षेत्र मे उन्नत हुई है इसलिए हमे मन लगाकर पढाई करनी चाहिए इस मौके पर सभी शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे