रतनपुर– शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ओछिनापारा स्कूल के बच्चों से वहाँ पदस्थ शिक्षक द्वारा स्कूल समय मे पढ़ाने के बजाय बच्चों से लकड़ी उतारने का काम कराए जाने की चर्चा नगर में जगह जगह हो रही है,
उपरोक्त सम्बन्ध में मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ओछिनापारा स्कूल में शुक्रवार की दोपहर स्कूली बच्चों से स्कूल टाइम में लकड़ी ढोने व मेटाडोर से लकड़ी उतारने का कार्य वहां पदस्थ शिक्षक द्वारा कराया जा रहा था,उक्त मामले में खलबली तब मच गई जब वहां के एक जिम्मेदार ग्रामीण ने स्कूली बच्चों को मेटाडोर से लकड़ी उतरते हुए वीडियो बनाकर सोसल मीडिया में डाल दिया, जिसकी जानकारी कोटा बीओ विजय टोन्द्रे को दूरभाष से दी गई,जिस पर उन्होंने वहां पदस्थ शिक्षकों पर कार्यवाही करने की बात कही,