जांजगीर चांपा। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देश पर मिशन लाइफ के तहत विकासखंड बम्हनीडीह के पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षकों को बीआरसी भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला समग्र शिक्षा एपीसी हरीराम जायसवाल व समग्र शिक्षा एपीसी हेमलता शर्मा बीईओ एमडी दीवान ने किया।
प्रशिक्षण स्वनीति ग्लोबल एसोसीएट्स के संबंध में सौरभ प्रकाश एवं आँचल गोयल द्वारा दिया गया। इस अवसर पर समग्र शिक्षा एपीसी हेमलता शर्मा ने अपने ओजस्वी भाषण मे कहा की मिशन लाइफ को अपने जीवन मे उतार कर हमे जीवन जीने की कला स्पष्ट रूप से पता चल जाता है जिला एपीसी हरिराम जायसवाल ने मिशन लाइफ की उपयोगिता को समझाया बीईओ एमडी दीवान में कहा कि बुनियादी स्तर से ही छात्रों को पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली के प्रति जागरूक करना है। यह मिशन लाइफ अनुकूल जीवनशैली की सीख नई पीढ़ी के लिए वरदान साबित होगी। बुनियादी स्तर पर छात्रों को सिखाया पढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जीवनशैली एक आदत है, जो शुरू से जैसी बन जाती है। वैसी ही अंत तक लगभग बनी रहती है। ऐसे में यदि छात्रों में शुरुआत से ही अनुकूल जीवनशैली के प्रति रुझान पैदा कर दिया जाए या फिर इसके फायदे और नुकसान के प्रति सचेत कर दिया जाय तो वे निश्चित ही अमल करेंगे। उन्होंने सभी शिक्षकों से कहा कि प्रशिक्षण की बारीकियों को समझ कर स्कूलों में इसे अमल पर लाएंगे। प्रशिक्षक सौरव प्रकाश एवं आँचल गोयल ने जल सरंक्षण, कबाड़ से जुगाड़, किचन गार्डन, स्वच्छता, कचरा विभाजन आदि पर पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षको को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर धन्य कुमार पांडेय, सुशील शर्मा उपस्थित रहे