रायपुर। देश में चर्चित महादेव ऐप के खिलाफ छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने 36 FIR दर्ज की है। साथ ही इस मामले में अबतक के 235 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सैकड़ों मोबाइल और लैपटॉप की जप्ती भी की गई है।
रायपुर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है।
”महादेव एप्प के विरुद्ध रायपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। महादेव एप्प के विरुद्ध रायपुर पुलिस ने 36 एफ आई आर दर्ज की हैं। रायपुर पुलिस ने छत्तीसगढ़ के अलावा कटनी, अनूपपुर, विशाखापटनम, उड़ीसा, दिल्ली, गोवा, महाराष्ट्र इत्यादि प्रदेशों/शहरों में भी रेड एक्शन लेते हुए वहाँ के पैनल ऑपरेटर्स को भी पकड़ा है इसके अतिरिक्त 235 आरोपियों को भी अरेस्ट किया गया है।
सैकड़ों मोबाइल लैपटॉप जप्त किए हैं, 500 से अधिक एकाउंट्स फ्रीज़ कराये हैं। लगभग साल भर पहले गूगल के को करेस्पांडेंट से संपर्क कर कहा गया था कि वे प्ले स्टोर से महादेव बुक एप्प को तत्काल हटाए, जिसके पश्चात् प्ले स्टोर से यह एप्प हट गया था।
दुबई से ऑपरेट कर रहे महादेव ऐप्प के मुख्य दोनों संचालकों, सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को रायपुर पुलिस ने अपने यहाँ दर्ज प्रकरण में आरोपी बनाया और जून महीने में ही इन दोनों आरोपियों के विरुद्ध लुक आउट सर्कुलर भी रायपुर पुलिस द्वारा जारी करवा दिया गया है।”