मुंगेली/लोरमी परहित सरिस धर्म नहीं भाई परोपकार से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नहीं है इसी उद्देश्य को मन में बसाकर लोरमी शहर की सामाजिक टीम श्रीराम सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा लोगों के घरों से पहनने योग्य कपड़े को एकत्रित करके ऐसे जरूरत मन्द लोगों को वितरण किया जा रहा है जिसे कपड़ों को जरूरत हो टीम के सेवक मुकेश जायसवाल मोदी ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी टीम ने कपड़े साल कम्बल एवं अन्य समान वितरण करने का निर्णय लिया है टीम के पास आस पास के शहरों से कपड़े लगातार भारी मात्रा में आ रहे हैं जिसे जंगल एवं बस्ती इलाकों में ऐसे परिवार को वितरित किया जा रहा है जिसे जरूरत हो वहीँ हर रविवार को लोरमी शहर में भिक्षा मांगने वाले लोगों को भी उनकी जरूरत हिसाब से कपड़े दिये जा रहे हैं। टीम के द्वारा बाबा गुरुघासीदास के गुरु पर्व पर 1 दिसबंर से लेकर 18 दिसम्बर तक मानव मानव एक समान के तहत विभिन्न सेवा कार्य किये जायेंगे इस नेक काम में भोलाराम छत्रपाल अजय मनीष विनोद सत्या विक्की समर शिव सावन पंकज रामसिंह दादूराम दुर्गेश योगेंद्र राकेश अमन एवं अन्य कार्यकर्ता लगे हुए हैं।