Home छत्तीसगढ़ सच्चे स्काउटिंग जीवन जीने की कला सिखाती है_स्काउट शिविर लगरा

सच्चे स्काउटिंग जीवन जीने की कला सिखाती है_स्काउट शिविर लगरा




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ जांजगीर चंपा के द्वारा जिला संघ के अध्यक्ष कमल देवांगन जिला मुख्य आयुक्त जितेंद्र तिवारी,जिला आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा के निर्देशानुसार 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक जिला स्तरीय तृतीय सोपान निपुर्ण प्रशिक्षण एवं जांच शिविर का आयोजन भारतीय विद्या मंदिर लगरा विकासखंड पामगढ़ में चल रहा है।
द्वितीय दिवस स्काउट दिनचर्या अनुसार शिविर का शुभारंभ प्रातः कालीन 6:00 बजे बीपी सिक्स एवम ध्वज शिष्टाचार के साथ किया गया।प्रथम सत्र के कालखंड में एपीआरओ भाग 2,3 अनुसार निर्धारित पाठ्यक्रम स्काउटिंग इतिहास,आधारभूत तत्व,झंडा गीत,प्रार्थना,साइन सेल्यूट,मोटो नोटबुक उपाध्ययिता नियम प्रतिज्ञा गणवेश, ध्वजों की जानकारी टोली विधि टोली सभा खोज के चिन्ह,सिटी के संकेत आदि सिखाया गया।
शिविर के द्वितीय सत्र में विभिन्न गांठे जैसे फ्लोहिच,टिंबर हिच,रिफ नॉट, सीट बैंड आदि सीखाते हुए उनकी उपयोगिता बताया गया साथ ही प्राथमिक उपचार की जानकारी शिविर संचालक मंडल की सदस्यों द्वारा व्याख्यान व प्रेक्टिकल करके बताया गया।
संध्याकालीन शिविर विनोद कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की संस्कृति लोकगीत,लोक नृत्य एवं देश भक्ति,गरबा,डांडिया, राजस्थानी नृत्य,स्काउट गाइड नियम पर आधारित नाटक मंचन किया गया।बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई करमा नृत्य एवं सूआ नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।
शिविर संचालक मोहनलाल कौशिक सहायक शिविर संचालक सुमन लता यादव,पूरन पटेल,उमा महोबिया,सुरेंद्र सोनी,संजय यादव अनिल सिदार,हरि शंकर वर्मा,राजेंद्र कश्यप,हेमंत यादव,प्रेमलता साहू,अरुण व्यास मिरी मनोज कंवर के साथ प्रभारी शिक्षक के रूप में मनोज कुमार कंवर,प्रभाव वानी,दीनू भारद्वाज,राजकुमार टंडन,लक्ष्मी मिश्रा,विमला साहू,भूपेंद्र कुमार पटेल,बिनु जांगड़े प्रमिला जगत,प्रेरणा उपाध्याय,गीता महंत,सुखसागर निराला,जयप्रकाश कौशिक,माहेश्वरी प्रधान परमेश्वर सिंह टेकाम,शशि कला अनंत अनुराधा कश्यप एवम सर्विस रोवर रेंजर रोशन कश्यप,योगेशधीवर, दीप्ति साहू,राहुल मरावी,अंजलि आदित्य एवं भारतीय विद्या मंदिर नगर के संचालक गणेश राम पटेल व समस्त विद्यालय परिवार समस्त टीम अपनी अपनी दायित्व निभाते हुए स्काउटिंग सेवा भावना का परिचय दे रहे हैं।