थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्रों के हॉटल/ढाबा एवं सार्वजनिक स्थानों में की गई चेकिंग
सड़क दुर्घटना रोकथाम हेतु तेज गति से वाहन चलाने एवं तीन सवारी वाहन चलाने वाले 21 नवयुवकों पर भी की गई चालानी कार्यवाही।
जिला पुलिस मुंगेली द्वारा नये वर्ष के अवसर पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं अंकुश लगाने हेतु बाहर से आये मुसाफिरों, घूमंतू, डेरा, दवाई बेचने वाले आदि की चेकिंग की गई। इसी क्रम में थाना चैकी प्रभारियों द्वारा अपने क्षेत्रों के हॉटल/ढाबा एवं सार्वजनिक स्थानों पर 100 अधिक मुसाफिरों की चेकिंग की गई है, जिसमें थाना मुंगेली द्वारा 70 मुसाफिरों, थाना फास्टरपुर द्वारा 05 मुसाफिरों, थाना लोरमी द्वारा 11 मुसाफिरों तथा चौकी डिंडौरी द्वारा 03 मुसाफिरों की चेकिंग करते हुए उनकी पहचान कार्यवाही की गई एवं किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त नहीं होने की समझाईश दी गई।
इसी प्रकार नये वर्ष के अवसर पर कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु तेज गति से वाहन चलाने एवं तीन सवारी वाहन चलाने वाले कुल 21 नवयुवकों को यातायात थाना बुलाकर समझाईश दी गई एवं चालानी कार्यवाही की गई है।