मुंगेली//परिवहनकर्ताओं के द्वारा की जा रही आकस्मिक हड़ताल से राज्य में पेट्रोल/डीजल आपूर्ति प्रभावित होने के कारण पेट्रोल पंपों में भीड़ को नियंत्रित करने एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्येश्य से दिनांक 02.01.2023 को पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह द्वारा पुलिस राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारियों की बैठल ली गई। बैठक में पेट्रोल पंप में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक बल लगाने, लगातार पेट्रोलिंग करने, अफवाहों के कारण किसी भी प्रकार की क्षति न हो इसका विशेष ध्यान रखने, किसी प्रकार की लड़ाई-झगड़े एवं वाद-विवाद की स्थति उत्पन्न होने से बचाव तथा नियमों की जानकारी रखते हुए नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये, साथ ही पेट्रोल पंप संचालकों से सम्पर्क में रहते हुए उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय, उप पुलिस अधीक्षक एस.आर.धृतलहरे, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल, उप पुलिस अधीक्षक माधुरी धिरही, उप पुलिस अधीक्षक साधना सिंह, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुंभकार, रक्षित निरीक्षक मुंगेली क्रिस्ट नरगिश तिग्गा बघेल एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।