Home छत्तीसगढ़ भजन गायक देवेश शर्मा ने देवी भजनों और गीतों की प्रस्तुति से...

भजन गायक देवेश शर्मा ने देवी भजनों और गीतों की प्रस्तुति से बांधा समां,,देर रात तक भक्ति गीत में झूमते रहे देवांगन समाज के लोग




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली माता परमेश्वरी महोत्सव के पांचवें दिन शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भजन गायक देवेश शर्मा रायगढ़ वाले द्वारा माता के गीतों की प्रस्तुति कर भक्ति गीतों की बयार बही, दर्शक भक्ति गीत में झूमते नजर आये, बड़ी संख्या में मातारानी की भक्त उमड़ पड़े। जिले के आगर खेल मैदान में हुये जगराता में देवांगन समाज के हजारों लोगों की उपस्थित रहे और शहर में देर रात तक भक्ति गीत में झूमते व नाचते हुए माता की जयकारों से गुंज उठा। भजन गायक पूरे जोश खरोश के साथ श्रोताओं को माता के जयकारे लगवाते रहे पूरा शहर माता की जयकारों से देर रात तक गुंजता रहा । जगराता कार्यक्रम में माॅ काली , हनुमान और बब्बर शेर के जीवित झांकी का दर्शन एवं प्रभु श्रीराम के गीत नृत्य के माध्यम से आकर्षक प्रस्तुति भी दिया गया। तो वही भगवा रंग की प्रस्तुति पर लोगो ने जमकर जय श्रीराम के जयकारे लगाए भक्तो ने भगवा मय में लीन होकर झूमने लगे। इसके पूर्व माता रानी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से भक्ति गीतों की शुरूआत हुई। जिसमे जसभजन गायक देवेश शर्मा मोर पथरा के देवता, नदिया मा रोवय दाईं लाइक, पताल चटनी, नाचे जो बब्बर शेर रे, आमा पान के पतरी जैसे एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किया। इस दौरान उपस्थिति अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए देवांगन समाज को कार्यक्रम की बधाई व शुभकामनाएं भी दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन अधिवक्ता, युवा अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन, विष्णु देवांगन, सुदामा देवांगन, अजय देवांगन, शत्रुहन देवांगन, अमरनाथ देवांगन, द्वय अनिल देवांगन, जगदीश देवांगन, महेश देवांगन, जलेश देवांगन, बलराम देवांगन, सुशील देवांगन यश स्टेडियो, नानू देवांगन, कोमल देवांगन यूट्यूबर, लल्ला देवांगन, ददुआ देवांगन सहित समाज के अन्य लोगों विशेष योगदान रहा।*07 जनवरी को देवांगन समाज द्वारा निकलेगी भव्य शोभायात्रा* माता परमेश्वरी महोत्सव अंतिम दिन 07 जनवरी को देवांगन समाज मुंगेली द्वारा भव्य शोभायात्रा निकल जाएगी। जिसमें नगर भ्रमण करते हुए सामाजिक एकता का परिचय देंगे। इस दौरान सुबह 10 बजे युवाओं द्वारा बाइक रैली तथा दोपहर 02 बजे से सर्व देवांगन समाज मुंगेली द्वारा शोभायात्रा निकाल कर नगर भ्रमण करेंगे। जिसमे कार्यक्रम स्थल से प्रारंभ होकर गोलबाजार, सदर बाजार, पुलिस थाना से होते हुए मुंगेली के हृदय स्थल पड़ाव चौक होते से माता की विदाई एवं मूर्ति विसर्जन होगा। तदुपरांत माता के प्रसाद भोग भंडारा का कार्यक्रम स्थल में किया जाएगा।