Home बिलासपुर कलार समाज का पारिवारिक मिलन समारोह व परिचय सम्मेलन आज,, विधायक अमर...

कलार समाज का पारिवारिक मिलन समारोह व परिचय सम्मेलन आज,, विधायक अमर अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

बिलासपुर बिलासपुर कलार -समाज का पारिवारिक मिलन समारोह, युवक-युवती परिचय और वार्षिक सम्मेलन 7 जनवरी को आवंटित भूमि आरके पेट्रोल पंप के पास, लॉ कॉलेज के सामने चांटीडीह, अशोकनगर बिलासपुर में आयोजित है। कार्यक्रम में मेहमान पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेंगे। उन्हें घर के आसपास या खाली। पड़ी जमीन में पौधा लगाने प्रोत्साहित किया जाएगा। उपहार के तौर पर उन्हें नीम, जामुन, आवंला और अमरूद के बीज दिए जाएंगे। उपहार में उन्हें नीम, जामुन, आंवला और अमरूद के बीज मिलेंगे। समाज की ओर से मायाराम जायसवाल ने बताया कि इस बार समाज का पारिवारिक मिलन समारोह, युवक-युवती परिचय और वार्षिक सम्मेलन में 150 से अधिक पंजीयन हो चुका है। बिलासपुर के अलावा संभाग स्तर पर समाज के पदाधिकारी और मेहमान आएंगे। यहां समाज के विकास और युवाओं के भविष्य को लेकर मंथन होगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे अमर अग्रवाल विधायक बिलासपुर वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्मजीत सिंह विधायक तखतपुर सुशांत शुक्ल विधायक बेलतरा रजनीस सिंह पूर्व विधायक बेलतरा अंकित गौराहा सभापति जिला पंचायत बिलासपुर रूपेंद्र जायसवाल अध्यक्ष डरसेना कलार समाज कवर्धा धनवेन्द्र जायसवाल राज्य सूचना आयुक्त छ.ग राकेश जायसवाल अपर आयुक्त नगर पालिका निगम बिलासपुर महाजन जायसवाल अध्यक्ष डरसेना कलार समाज मुंगेली राजेंद्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर सी.एल जायसवाल दिनेश कौशिक उपसंचालक लोकशिक्षण संचनालय रायपुर रामगोपाल डिक्सेना अध्यक्ष डरसेना कलार समाज कोरबा देवप्रसाद महतो अध्यक्ष विकासशील कलार समाज कोरबा अशोक जायसवाल अध्यक्ष डरसेना कलार समाज बिलासपुर