Home छत्तीसगढ़ नये साल के पहले रविवार खूंटाघाट बांध पर्यटकों से रहा गुलजार

नये साल के पहले रविवार खूंटाघाट बांध पर्यटकों से रहा गुलजार




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रतनपुर- बिलासपुर जिला के रतनपुर को मंदिरों और विभिन्न पर्यटन स्थलों का जहां ऐतिहासिक साक्ष्यों से लेकर अनेको मंदिरों, सैकड़ों सरोवर और पर्वत श्रृंखलाओं से घिरे यह नगर की पर्यटन के ग्राफ में सबसे ऊंचा है, इन्हीं में से एक खारंग जलाशय खुटाघाट बांध जो पर्यटन की दृष्टि से रतनपुर का सिरमौर कहा जाता है, यहाँ सारा दिन सैलानियों से गुलजार रहता है।


पर्यटन नगरी रतनपुर में पूरे दिन आनंद और उत्साह का माहौल है, रतनपुर से महज 5 किलोमीटर की दूरी स्थित खारंग खुटाघाट बांध जो पर्यटन की दृष्टि बेहद खूबसूरत है, जिसकी सुंदरता का बखान शब्दों से नही किया जा सकता, जहां प्रकृति की हसीन वादियों में चारों तरफ छोटे-छोटे सर्पाकार वनाच्छादित पर्वत श्रृंखलाओं से घीरे हरीतिमा की चादर ओढ़े औरचिड़ियों की चहचहाहट की मधुर ध्वनि में रतनपुर के खुटाघाट का नजारा देखते ही बन रहा है, इस मनोहारी छटा में स्थानीय तथा बाहर से आए हुए पर्यटक समूह में बैठकर पिकनिक मनाते हुए तथा किटी पार्टी का लुत्फ उठाते हुए दिखाई पड़े। इसके अलावा इस साल का पहला रविवार को इस खूबसूरत नजारे को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ एक मेले में तब्दील हो गई, और नहर के दोनों किनारों पर विभिन्न प्रकार की सुंदर सुंदर दुकानें लगी हुई थी जिनमें अस्थाई होटल, भेलपुरी, गुपचुप चाट तथा बच्चो खिलौने आदि की दुकानें लगी हुई थी, जहां पर पर्यटक सांझ ढलते तक मौज मस्ती और सैर सपाटा का मजा लेते हुए दिखाई पड़े।