Home छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना महिलाओं के परिश्रम का सम्मान- अरविन्द राजपूत

महतारी वंदन योजना महिलाओं के परिश्रम का सम्मान- अरविन्द राजपूत




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली- छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को 1000 रूपए प्रति माह डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। जिले के समीपस्थ ग्राम कोदवा बानी में भाजपा युवा मोर्चा जिला मीडियाप्रभारी अरविन्द राजपूत ने नारी शक्तियों को बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने नारा दिया है कि हमने ही बनाया है हम ही संवारेंगे। एक महिला जब मजबूत होती है तब एक परिवार संवरता है, परिवार के संवरने से समाज संवरता है और समाज के संवरने से राज्य संवरता है, इसलिए मोदी जी ने महतारी वंदन योजना की गारंटी दी।
राजपूत ने कहा कि महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओं के सम्मान का प्रतीक है। छत्तीसगढ़ की परंपरा रही है कि यहां बेटियों को अगाध स्नेह और सम्मान दिया जाता है। बेटियों का हर घर में विशेष स्थान होता है। तीज-त्यौहारों में बेटियों और बहनों को स्नेह से भेंट और राशि दी जाती है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी महतारी वंदन योजना के जरिए प्रदेश की लाखों महिलाओं का मान-सम्मान बढ़ाया है। महतारी वंदन, यह हमारे परिश्रम का सम्मान है।
युवा नेता चन्द्रहास गोस्वामी ने कहा कि सरकार ने स्नेह स्वरूप महिलाओं को सालाना 12 हजार रूपए देने का निर्णय लिया है, इससे महिलाओं में खासा उत्साह है। महतारी वंदन योजना लागू होने से महिलाओं के विश्वास की जीत हुई है। अब उनकी छोटी-छोटी ख्वाहिशें अधूरी नहीं रहेंगी। राज्य भर में महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में खुशी का माहौल है। महिलाओं को इस योजना ने उम्मीद की एक ऐसी किरण दी है जिससे उनके आगे की राह प्रशस्त होगी।