मुंगेली//शिक्षक और समाजसेवी रामपाल सिंह ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुवे कहा कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, ग्रामीण विकास सहित बहुत से क्षेत्रो को सौगात दी है, किसानों, युवाओं, महिलाओं और आदिवासी मजदूरों को ध्यान में रखते हुवे कई महत्वपूर्ण व बड़े फैसले किये गये है। विशेष रूप से युवा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना, किसानों के हित में कृषक उन्नति योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय भूमि कृषि मजदूर जैसे योजना स्वागत योग्य है। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और पर्यटन के क्षेत्र में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले से हम कह सकते हैं कि ये बजट छत्तीसगढ़ के विकास की दशा और दिशा सवारने वाला बजट है।