Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना...

समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ दिलाना मुख्य उद्देश्य – प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरनाथ देवांगन




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली//महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरंभ की गई महतारी वंदन योजना के लाभ के लिए बड़ी संख्या में आवेदन भरने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में प्रदेश देवांगन समाज के नवनिर्वाचित कार्यकारणी सदस्य अमरनाथ देवांगन अपने सक्रिय कार्यकर्ताओ जगदीश देवांगन, सोशल मीडिया प्रचारक कोमल देवांगन यूट्यूबर सहित अन्य लोगों के साथ समाज के लोगों के घर-घर जाकर महतारी वंदन योजना के फॉर्म का वितरण किया गया। इस दौरान शासन की योजनाओ के लाभ दिलाने के लिए देवांगन मोहल्ले स्थित देवांगन समाज के सामाजिक भवन में कैम्प भी लगाया गया। जिसमें राशनकार्ड नवीनीकरण, 18 वर्ष से अधिक आयु वाले के लिए वोटर आईडी, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरनाथ देवांगन ने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाकर उसे लाभन्वित कर समाज की मुख्य धारा में जुड़ना हमारे मुख्य उद्देश्य है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं से आवेदन लिए जा रहे है। पूरे जिले भर में फार्म भरने के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में आवेदन कर रही हैं। महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कैंपों में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। महिलाओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हर महीने मिलने वाली एक हजार रूपए की राशि से वह अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगी। इस अवसर पर अजय देवांगन, विष्णु देवांगन, सुदामा देवांगन, नानू देवांगन, वीरू देवांगन रतन देवांगन मौजूद रहे।