Home छत्तीसगढ़ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में चलाया गया काम्बिग गस्त...

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में चलाया गया काम्बिग गस्त अभियान


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM


नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में वारंटी, आदतन बदमाश एवं अंवैधानिक कार्यों में लिप्त तत्वों की गई धरपकड़, पुलिस की दो अलग-अलग टीमों द्वारा बलौदाबाजार नगर के अलग-अलग हिस्सों में आकस्मिक दबिश देकर की गई सघन चेकिंग ,

संपूर्ण सघन चेकिंग अभियान में निगरानी बदमाश, वारंटी सहित कुल 12 लोगों को पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध की जा रही है वैधानिक कार्यवाही

दिनांक 10-11.02.2024 की मध्य रात्रि नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा बलौदाबाजार नगर में काम्बिंग गस्त सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश कुमार यादव के नेतृत्व में, एसडीओपी श्रीमती निधि नाग, रक्षित निरीक्षक उषा ठाकुर, निरीक्षक अमित तिवारी थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एवं निरीक्षक अजय झा थाना प्रभारी सुहेला के साथ पुलिस की अलग-अलग टीमों का निर्माण किया गया।

सर्वप्रथम श्री सदानंद कुमार द्वारा दोनों टीमों को पृथक पृथक टास्क देकर वारंटियो एवं असामाजिक तत्वों के छिपने के हर संभावित ठिकाने पर आकस्मिक दबिश देखकर उन्हें पकडने हेतु निर्देशित किया गया।तत्पश्चात पुलिस बल अलग-अलग दो टीमों में जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के विभिन्न वार्ड एवं मोहल्ले के साथ विशेष रूप से इंदिरा कॉलोनी एवं भैंसापसरा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान के लिए रवाना हुआ। इस बीच पुलिस टीम द्वारा शहर के सभी इलाकों में असामाजिक तत्वों के छुपाने, रहने एवं वारंटियों के पते पर जाकर सघन चेकिंग किया गया। संपूर्ण चेकिंग अभियान में दो निगरानी बदमाश, वारंटी सहित कुल 12 लोगों को पकड़ा गया है, इन सभी लोगों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा इस प्रकार आकस्मिक सघन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जाएगा।