Home धमतरी बसंत पंचमी 14 फरवरी को,,माॅ अंगारमोती मन्दिर में 400 लीटर से अधिक...

बसंत पंचमी 14 फरवरी को,,माॅ अंगारमोती मन्दिर में 400 लीटर से अधिक दूध से होगी दूधाभिषेक




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली//प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बंसत पंचमी का त्यौहार जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा । इस अवसर पर जिले में विराजमान पुराना पानी टँकी पंडरिया रोड स्थित माँ अंगारमोती मन्दिर में 400 लीटर से अधिक दूध से दूधाभिषेक किया जाएगा। संयोजक श्रीमति दीपा भावनी ने बताया कि बसंत पंचमी 14 फरवरी दिन गुरुवार की सुबह कलश यात्रा मन्दिर प्रांगण से निकाली जाएगी। जिसमें मंदिर प्रागण से निकलकर काली माई वार्ड, खर्रीपारा, विनोबा नगर होते हुए वापस मंदिर प्रागण पहुॅचेंगे। तत्पश्चात माॅ अंगारमोती परमेश्वरी माता को दूधाभिषेक किया जाएगा। दोपहर में ही मंदिर प्रांगण में ही प्रसाद का वितरण किया जाएगा। तदुपरांत शाम 05 बजे माॅ अंगारमोती माता परमेश्वरी की भव्य महाआरती किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अंगारमोती मंदिर को पहले ज्यादातर लोग नहीं जानते थे। अब यहां माॅ अंगारमोती के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे है और माॅ अंगारमोती की आर्शीवाद लेकर जा रहे है। माॅ अंगारमोती माता परमेश्वरी के दर्शन के लिए दर्शनार्थियों का लगातार इजाफा हो रहा है जो माॅ अंगारमोती माता परमेश्वरी के प्रति गहरी आस्था श्रद्धा का प्रतीक है। बसंत पंचमी के दिन ही महिलाओं का गोद भराई भी किया जाता है।