कवर्धा। उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने आज जिला मुख्यालय स्थित आदर्श कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित महतारी वंदन सम्मेलन के दौरान दिव्यांगजनों को ट्रायसायकल, व्हीलचेयर और वाॅकर का वितरण किया। इससे दिव्यांगजनों के चेहरों में मुस्कान आ गई। ग्राम पौनी के चन्द्रशेखर ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि पहले कहीं आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब ट्रायसायकल मिलने से काफी सहूलियत होगी और इससे जीवन जीने की राह आसान होगी। इसी तरह रोहराखुर्द की सहोदरा ने कहा कि ट्रायसायकल मिलने से अब वह आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ेगी। सम्मेलन के दौरान कौशल, विरेन्द्र, संगीता, पुष्पेन्द्र, सहदेव, राजेन्द्र सहित 08 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण किया गया। इस अवसर पर मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा कलेक्टर श्री राहुल देव, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।