Home छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- भाटापारा पुलिस द्वारा लगभग 50 लाख रूपये कीमत के गुम/चोरी हुए...

बलौदाबाजार- भाटापारा पुलिस द्वारा लगभग 50 लाख रूपये कीमत के गुम/चोरी हुए कुल 304 नग मोबाईल फोन को ढूंढ कर मोबाईल फोन स्वामियों को किया गया वापस




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

बरामद किये गये मोबाईल फोन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा किया गया वितरित।

गुम/चोरी मोबाईल फोन को देश के विभिन्न राज्यों से किया गया बरामद।

चोरी के बरामद मोबाईल फोन पर आरोपियों के विरूद्ध की जा रहीं है वैधानिक कार्यवाही।

बरामद किये गये कुल 304 नग विभिन्न कंपनियों के मोबाईल फोन की कीमत है लगभग 50 लाख रूपये।

गुम मोबाईल फोन की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार द्वारा गंभीरता से लेते हुए समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित विशेष टीम को गुम मोबाईल फोन ढूंढ कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया है।

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में CCTNS टीम द्वारा प्रस्तुत गुम मोबाईल फोन के आवेदनों पर गुम हुए मोबाईल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा गुम हुए कुल 304 नग मोबाईल फोन को प्रदेश सहित अन्य राज्यों के अलग – अलग स्थानों से ढूंढ कर बरामद किया गया। कुल 304 नग मोबाईल फोन कीमती 50 लाख रूपये बरामद कर आज दिनांक 13.03.2024 को मोबाईल फोन को उनके स्वामियों को वितरित किया गया।

गुम/चोरी हुए मोबाईल फोन को बरामद करने के  दौरान  CCTNS की टीम द्वारा तकनीकी विष्लेशण कर वर्तमान में चला रहे मोबाईल धारक से गुम होने या चोरी की मोबाईल उसके द्वारा चलाये जाने की जानकारी देकर उसे पुलिस अधीक्षक में जमा करने कहने मोबाईल धारक द्वारा मोबाईल फोन को बंद भी कर दिया जाता था। जिस पर टीम के अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर मोबाईल धारक को तस्दीक कराकर उनसे मोबाईल फोन बरामद कर थाने में जमा कराया जाता था। उसके पश्चात् अन्य राज्यों एवं विभिन्न जिलों से मोबाईल फोन को कुरियर के माध्यम से मंगाया गया है। इस दौरान कुछ मोबाईल धारको को चोरी या गुम मोबाईल चलाये के बारे में बताये जाने पर स्वयं से भी कुरियर कराया गया है। चोरी के मोबाईल जिन मामलों में बरामद हुए है उन पर वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं है। 


पहली बार इतनी बड़ी संख्या में  मोबाईल फोन बरामद कर बलौदाबाजार पुलिस द्वारा उनके वास्तविक धारकों को वितरित किया गया है, जिससे गुम मोबाईल फोन प्राप्त होने पर मोबाईल फोन स्वामियों द्वारा बलौदाबाजार पुलिस की भूरी - भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया।

  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सदानंद कुमार द्वारा मोबाइल वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए मोबाइल फोन सुरक्षित रखने, पासवर्ड प्रोटेक्ट रखने, अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करने, सीमित एप डाउनलोड करने, अधीकृत मोबाइल एप उपयोग करने, what's app, फेसबुक, एवं अन्य सोशल मीडिया एप तथा विभिन्न पेमेंट गेटवे में पासवर्ड प्रोटेक्ट रखने, तथा निजी डाटा/ फोटो को सुरक्षित रखने की  जानकारी प्रदान की गई है 

बलौदाबाजार पुलिस द्वारा मोबाईल अपील की जाती है कि फोन गुम/चोरी होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजने एवं अपने नजदीकी थाना/चौकी/ सायबर सेल से संपर्क करें, जिससे मोबाईल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके। अपने मोबाईल फोन को हमेशा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें। जागरूक रहकर किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा सकता है।