Home छत्तीसगढ़ देवांगन समाज शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्र में हो रहे है आगे...

देवांगन समाज शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्र में हो रहे है आगे – प्रभारी मंत्री देवांगन




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली//छत्तीसगढ़ शासन के वाणिज्य एवं श्रम और उद्योग विभाग के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखनलाल देवांगन 15 मार्च को मुंगेली दौरे पर पहुँचे। इस दौरान देवांगन समाज के जिलाध्यक्ष आनंद देवांगन के नेतृत्व में मंत्री के प्रथम आगमन होने पर माता परमेश्वरी चौक में बैंड-बाजा के साथ आतिशबाजी करते हुए प्रभारी मंत्री श्री देवांगन का फूलों की हार पहनाकर भव्य स्वागत किया। जिसमें मुंगेली विधायक पून्नूलाल मोहले, विवेकानंद वार्ड के पार्षद गायत्री आनंद देवांगन, प्रदेश कार्यकारणीय सदस्य अमरनाथ देवांगन, अजय, विष्णु, दुर्गेश, जगदीश, सुदामा, अनिल, जलेश, समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी कोमल देवांगन मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने समाज के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की 100 प्रतिशत गारंटी है। सरकार बने अभी तीन माह ही हुआ है और 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना की स्वीकृति, महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह 01 हजार रुपए साल में 12 हजार रूपये, किसानों के 3100 रूपये प्रति क्विंटल के दर से धान की खरीदी और किसानों को एक मुफ्त बोनस की राशि प्रदान किया। इस दौरान उन्होने समाज के लोगो को कहा कि देवांगन समाज शिक्षा स्वास्थ्य, राजनीति सहित अन्य सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है और देश व समाज का नाम रोशन कर रहे है। देवांगन समाज मेहनत कर अपने जीवनयापन करते है। प्रभारी मंत्री देवांगन ने कहा कि बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र से सासंद प्रत्याशी के रूप में श्री तोखन साहू को टिकट मिली है। उन्हे समर्थन कर विजयी बनाने के लिए सभी लोगों से अपील भी किया। उन्होने कहा कि प्रभारी मंत्री होने के नाते मेरे जिले में आना-जाना लगा रहेगा और सभी समाज एवं जिले के विकास के लिए योजना बनाकर कार्य करने की बात कहीं। इस दौरान मुंगेली विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले ने समाज के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष आनंद देवांगन ने बताया कि विवेकानंद वार्ड के पार्षद श्रीमती गायत्री आनंद देवांगन के अथक प्रयास से मुक्तिधाम के सौंदर्यीकरण हेतु 48 लाख 32 हजार की राशि स्वीकृत हुआ है। इसके लिए उन्होने देवांगन समाज के ओर से सभी लोगो के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री देवांगन को समाज के जिलाध्यक्ष देवांगन ने आवश्वासन दिलाते हुए कहा कि बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सासंद प्रत्याशी तोखन साहू को समाज के पूर्ण बहुमत के साथ विजयी बनाने की बात कहीं। इस अवसर पर श्यामजी देवांगन, लक्ष्मी देवांगन, नंदन देवांगन, कन्हैया, भारत, अजब, रतन, पूरन, पवन, राज, प्रिंस, संजय, विक्रांत, तीरथ, ओंकार, नरेश, अंशु, प्रमोद, धु्रव सहित महिला टीम व बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।