Home छत्तीसगढ़ जूनियर को बना दिया खंड चिकित्सा अधिकारी तत्काल हटाने कर्मचारी संघ की...

जूनियर को बना दिया खंड चिकित्सा अधिकारी तत्काल हटाने कर्मचारी संघ की मांग




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

2019 मे जारी हुआ था तबादला आज तक नही हुए रिलीव, कर्मचारियों को वेतन काटने देते है धमकी

गौरेला पेंड्रा मरवाही। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारीयों के वरिष्ठता को दरकिनार करते हुए कनिष्ठ व तदर्थ में नियुक्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिमन्यू सिंह को दिए गए खण्ड चिकित्सा अधिकारी गौरेला के प्रभार से मुक्त करने कर्मचारी संघ ने मांग की और शासन द्वारा वर्ष 2019 से जिला अस्पताल बलरामपुर प्रशासनिक स्थानांतरित डॉ. अभिमन्यू सिंह को रिलिव किए जाने की मांग की है। संघ के सदस्यो ने बताया की शासन द्वारा जारी स्थायी निर्देशानुसार वरिष्ठ अधिकारीयों को बाईपास करते हुए कनिष्ठ अधिकारी को वरिष्ठ पदों का प्रभार ना सौंपे जाने हेतु आदेश जारी किया गया है। परंतु जिलें में बैठे उच्च अधिकारीयों द्वारा शासन के आदेश को दर किनार कर कनिष्ठ तथा तदर्थ में नियुक्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिमन्यू सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरेला का खण्ड चिकित्सा अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। जिलें में कई वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी कार्यरत् है। इन सभी की वरिष्ठता को नजरअंदाज किया गया। इनके द्वारा प्रशासन के पद पर होते हुए भी नियमविरूद्ध निजी क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है। वर्ष 2019 में डॉ. अभिमन्यू सिंह का प्रशासनिक स्थानांतरण जिला चिकित्सालय बलरामपुर हो चुका है परंतु आज दिनांक तक इन्हें बिना किसी विभागीय आदेश के रिलिव नहीं किया गया है। खण्ड चिकित्सा अधिकारी गौरेला का व्यवहार अधिकारीयों व कर्मचारीयों के साथ अमर्यादित रहता है। इनके द्वारा अधिकारीयों व कर्मचारीयों को धमकाना, वेतन काटने की धमकी देना, वेतन काटना आम बात है। जिससे कर्मचारीयों व अधिकारीयों में रोष व्याप्त हो रहा है। संघ पदाधिकारीयों से भी इनका व्यवहार उचित नहीं रहता है। राज्य शासन द्वारा जारी आदेश अनुसार खण्ड चिकित्सा अधिकारी गौरेला के प्रभार से डॉ. अभिमन्यू सिंह को भारमुक्त करने के साथ ही स्थानांतरित स्थल जिला अस्पताल बलरामपुर हेतु रिलीव किए जाने छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने कलेक्टर को पत्र दिया है।, ताकी कर्मचारी भयमुक्त माहौल में अपना कार्य निष्ठापूर्वक संपादित कर सकें।