छत्तीसगढ राज्य कर्मचारी संघ जिला शाखा जांजगीर चाम्पा के जिला पदाधिकारियो ने लोकसभा चुनाव ड्यूटी 2024 के ड्यूटी आदेश के संबंध मे जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा को विभिन्न मांगो को लेकर मांग पत्र सौपा इस मौके पर विशेष रूप से छत्तीसगढ राज्य कर्मचारी संघ के प्राँताध्यक्ष अरूण तिवारी उपस्थित रहे इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ,विक्रान्त साहू कामता प्रसाद यादव राजेश राठौर संदीप शर्मा नारद विश्वकर्मा ने बताया की संगठन के व्दारा लोकसभा चुनाव 2024 मे 55 साल से अधिक उम्र के कर्मचारियो को चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने ,गंभीर बीमारी के साथ पति पत्नी दोनो यदि सरकारी कर्मचारी है और दोनो की ड्यूटी एक साथ लगी हो तो किसी एक को चुनाव कार्य से मुक्त करने के साथ गर्भावस्था ,दो साल तक के छोटे बच्चो व नवजात बच्चो की माताओ को चुनाव कार्य से मुक्त करने की मांग की है इसी प्रकार जिला निर्वाचन कार्यालय मे एसएफटी ,एमसीएमसी टीम ,व सी विजिल मे कार्यरत कर्मचारियो को जो दूरस्थ स्थानो से ड्यूटी कर रहे है एैसे कर्मचारीयो के लिए भोजन व्यवस्था की मांग संगठन के व्दारा किया गया है वही मतदान केन्द्रो मे रात रूकने वाले मतदान कर्मियो के लिए कूलर की व्यवस्था करने की मांग साथ ही निर्वाचन कार्य मे लगे कर्मचारियो को पूर्व की भांति ही कार्य स्थल पर ही मानदेय की भूगतान करने की मांग कर्मचारी संघ ने जिला निर्वाचन अधिकारी से किया है इसके साथ ही संगवारी बूथ पिंक बूथ को छोडकर अन्य मतदान दलो मे महिला कर्मचारियो को मतदान दल से मुक्त रखने की मांग संघ ने किया है