रतनपुर– भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। लोकसभा चुनाव में लोगों की शत प्रतिशत सहभागिता पूरा करने के उद्देश्य से स्कूल के छात्र छात्रा भी अपनी भागीदारी पूरी तरीके से निभा रहे हैं ।इसी के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बिरगहनी के प्रधान पाठक दिनेश पांडेय ने अपने शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया । इस रैली में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन, नारों का प्रयोग किया गया ।जिसका गांव के मोहल्ले में लोगों द्वारा स्वागत किया गया ।गांव में नए मतदाताओं एवं सामान्य मतदाताओं से भी मतदान करने का निवेदन किया जाता रहा ।दिनेश पांडेय ने बताया कि कलेक्टर बिलासपुर के निर्देशानुसार भी मतदाता जागरूकता लाने के लिए दीवार लेखन एवं गैर राजनीतिक लोगों से भेंट कर मतदान का प्रतिशत शत प्रतिशत करने के लिए हम प्रयास करते रहेंगे ।ताकि विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र हमारा देश भारत में मतदान का जो त्योहार आया है उसमें सभी मतदाता बढ़ चढ़कर भाग ले और इस चुनाव में अपने अधिकार और कर्तव्य को समझें। महिलाओं से विशेष अनुरोध किया गया कि इस बार के चुनाव में वे सभी अवश्य मतदान करें।