Home छत्तीसगढ़ निजात के तहत फरवरी से अब आबकारी में 2360 व्यक्ति व एनडीपीएस...

निजात के तहत फरवरी से अब आबकारी में 2360 व्यक्ति व एनडीपीएस में 127 व्यक्ति गिरफ्तार, गैर जमानती मामलों में 314 व्यक्ति को जेल भेजे गए।




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

787 व्यक्ति कोटपा एक्ट में और 819 व्यक्तियों पर ड्रंकन ड्राइविंग में कार्यवाही हुई

रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही और जागरूकता अभियान निजात चलाया जा रहा है, जिसके तहत ताबड़तोड़ कार्यवाहिया हो रही हैं। अभियान के दौरान रायपुर पुलिस द्वारा माह फरवरी से अब तक आबकारी में 2339 प्रकरण में 5,437 लीटर अवैध शराब जप्त हुआ। 2360 व्यक्ति गिरफ्तार (जिसमे से 187 गैर जमानती मामले में जेल भेजे गए)। बड़ी संख्या में गिरफ्तार व्यक्ति सार्वजनिक जगहों पर शराब सेवन करने वाले हैं।

एनडीपीएस के 74 प्रकरण, 127 व्यक्ति गिरफ्तार (75 जेल भेजे गए), इसमें गांजा 612 किलो, एमएएमडी 4.3 ग्राम, हीरोइन 20 ग्राम, अफीम 161 ग्राम, टैबलेट 5,090, सीरप 50 नग जप्त हुआ हैं।

इस वर्ष माह फरवरी से अब तक 787 व्यक्ति कोटपा एक्ट में, और 819 व्यक्तियों पर ड्रंकन ड्राइविंग (185 एमवी एक्ट) में कार्यवाही हुई प्रत्येक पर दस हजार का फाइन हुआ है। 2023 में पूरे वर्ष में कोटपा में सिर्फ 30 व्यक्ति और ड्रंकन ड्राइविंग में 610 व्यक्ति पर कार्यवाही हुई थी।