Home कोरिया आरक्षक रामनाथ राम हुए सेवानिवृत्त,एसपी सूरज सिंह परिहार की उपस्थिति में कोरिया...

आरक्षक रामनाथ राम हुए सेवानिवृत्त,एसपी सूरज सिंह परिहार की उपस्थिति में कोरिया पुलिस ने रक्षित केंद्र के कॉन्फ्रेंस हॉल में दी भावभीनी विदाई


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

जिला पुलिस बल कोरिया छत्तीसगढ़ के आरक्षक रामनाथ राम दिनांक 30 अप्रैल 2024 को अपनी अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हो गए है। इस हेतु पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देश पर आज 01 मई को रक्षित केंद्र बैकुंठपुर के कॉन्फ्रेंस हॉल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

रामनाथ राम दिनांक 07 जुलाई 1987 को भर्ती होकर पुलिस में अपनी सेवाएं दें रहे थे। लगभग 37 वर्षो की अपनी सेवा अवधि में वह जिला सरगुजा एवं कोरिया के थाना प्रतापपुर, विश्रामपुर, पोड़ी, रक्षित केंद्र, चौकी रामगढ़, बैकुंठपुर एवं केल्हारी में पदस्थ रहे है एवं वर्तमान में रक्षित केंद्र बैकुंठपुर में ड्यूटी कर रहे थे।

कार्यक्रम में श्री रामनाथ राम के साथ कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों ने उनके साथ कार्य करने की अपनी यादें ताजा की। श्री राम ने भी अपने विभाग में कार्य के दौरान अपनी खट्टी – मीठी यादें बताई और अनुभव साझा किये।

उक्त आयोजन में श्री राम के साथ कार्य करने वाले उप निरी. बीरबल राजवाड़े, प्र.आर. रामप्यारे कुजूर, आनन्द टोप्पो, आरक्षक संतलाल ने अपनी यादें ताजा की है। एसपी कोरिया श्री सूरज सिंह परिहार ने आरक्षक रामनाथ राम को शॉल, श्रीफल, उपहार एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। एसपी कोरिया ने कहा कि रामनाथ जी जैसे कर्मचारी पुलिस विभाग की पूंजी है, साथ ही उपस्थित सभी अधिकारियो एवं कर्मचारियों से कहा कि पुलिस विभाग के लिए ऐसा काम करें जिससे कि आपके सेवानिवृत होने पर आपकी रिक्ततता विभाग में महसूस हो।

पुलिस अधीक्षक कोरिया के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टॉफ द्वारा सेवानिवृत होने पर उनके देय स्वत्वों जैसे अवकाश नगदीकरण, परिवार कल्याण निधि, समूह बीमा योजना, डीपीएफ फाइनल पेमेंट एवं उपादान की राशि सहित सम्पूर्ण भुगतान करने की कार्यवाही कर दिया गया है।कार्यक्रम के अंत में श्री राम को पुलिस वाहन में उन्हें बैकुंठपुर के मुख्य चौक से होते हुए उनके शासकीय क्वाटर तक छोड़ा गया एवं ससम्मान विदाई दी गई है।

इस उपलक्ष्य में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक श्याम लाल मधुकर, जे.पी.भारतेन्दु, नेलशन कुजूर, राजेश साहू, प्रशिक्षु DSP रविकांत सहारे, रक्षित निरीक्षक, थाना अजाक, महिला परामर्श केंद्र, यातायात प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी समेत जिले के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।