रायपुर- आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा महादेव सट्टा ऐप मामले में बर्खास्त आरक्षक अर्जुन यादव को पचमढ़ी से हिरासत में लेकर रायपुर लाया गया था और पूछताछ के बाद आरोपी की महादेव ऐप में संलिप्तता पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार करके ब्यूरो द्वारा पूछताछ के लिये उसे 05 दिवस की पुलिस रिमाण्ड में लिया गया है।
आरोपी ने पूछताछ में अब तक 20 से अधिक महादेव ऐप के पैनल का संचालन करना स्वीकार किया है जिसमें से वर्तमान में 04 पैनल श्रीलंका और 01 पैनल कोलकाता में चलना बताया। आरोपी से प्राप्त पैनलों के संबंध में जानकारी के आधार पर रायपुर पुलिस की टीम द्वारा कोलकाता में कार्यवाही की जा रही है। आरोपी अर्जुन यादव के मोबाइल फोन में महादेव ऐप से जुडे हुए बहुत से Whatsapp ग्रुप भी मिले हैं जिनमें से कुछ ग्रुप RTGS एकाउन्ट से और कुछ ग्रुप फेक एकाउन्ट से संबंधित हैं। ब्यूरो की टीम द्वारा ग्रुप्स से प्राप्त जानकारी के आधार पर 200 से अधिक ऐसे बैंक एकाउन्ट को चिन्हांकित करके लगभग 03 करोड रूपये की राशि इन बैंक खातों में फीज करवाया गया है। आरोपी से महादेव ऐप के पैसे से खरीदी गई एक FOURTUNER गाड़ी भी जप्त की गई है। प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।