Home छत्तीसगढ़ जांजगीर बिलासपुर फोरलेन हाईवे में मोटर सायकल से प्रार्थी का पीछा कर...

जांजगीर बिलासपुर फोरलेन हाईवे में मोटर सायकल से प्रार्थी का पीछा कर लूट करने वाले 02 आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

आरोपीयों के कब्जे से लुट किए हुये मोबाइल, मोटरसाइकिल एवं नगदी रकम से खरीदे गए समान किया गया बरामद
आरोपी ’(01) सूरज कुमार बरेठ पिता भरत लाल बरेठ उम्र 20 वर्ष निवासी अमरैयापारा कोसमंदा थाना चांपा
’(02) भानु साहू पिता गंगाधर साहू उम्र 21 वर्ष निवासी अमरैयापारा कोसमंदा थाना चांपा
आरोपियों के विरूध्द धारा 365 394 34 भादवि के तहत् की गई कार्यवाही

दिनांक 15.05.2024 प्रार्थी थाना चांपा पहूचकर कर सूचना दिया की प्रार्थी दिनांक 15.05.2024 को विवाह कार्यक्रम में शामिल होने अपने मोटर सायकल सी जी 10बी एम 9244 से सकरी बिलासपुर से ग्राम जांजगीर थाना तमनार रायगढ़ जा रहा था करीब 05.50 बजे रसेड़ा चौक के पास पहुंचा था वहां से तीन अज्ञात व्यक्ति इसका पीछा कर अर्जुनी ओवर ब्रिज के पास रूकवाकर इसके साथ एक व्यक्ति बैठ गया जो नुकिली वस्तु से डराकर कोसमंदा थाना चांपा के पास एक सुनसान जगह में ले गया जंहा प्रार्थी के साथ मारपीट कर प्रार्थी के पहने चांदी का चैन कीमती 1000 रुपये, बैग में रखे सोने का झुमका दो नग फुल्ली एवं मंगल सुत्र किमती 36000 रूपये नगदी रकम 7000 जेब में रखे मोबाईलएवं मोटर सायकल को लूट कर ले गये की सूचना पर थाना चांपा स्टॉप द्वारा घटना मुआईना करने पर पाया गया की घटना थाना अकलतरा क्षेत्रातंर्गत होने से प्रार्थी को थाना अकलतरा भेजा गया जहां प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्र 241/24 धारा 365 394 34 भादवि कायम कर विवेचना पतासाजी में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्षन में उप पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुर्रे के नेतृत्व में विषेश टीम का गठन किया गया।

विशेष टीम द्वारा प्रकरण मेें प्रार्थी रिपोर्ट के आधार पर घटनाक्रम जांजगीर बिलासपुर हाईवे एवं कोसमंदा चांपा के आस-पास लगे सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर लगातार पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान तकनीकी जानकारी एवं मूखबीर सूचना आधार पर सूरज बरेठ निवासी कोसमंदा को तलब कर पूछताछ करने अपने अन्य दो साथी के साथ मिलकर घटना करना स्वीकार किया।

प्रकरण में आरोपियोें के निशानदेही पर आरोपी सूरज बरेठ से लूट किये रकम से खरिदे गये कपडे, मोबाईल जप्त किया गया। प्रकरण के आरोपी भानू साहू से लूट किये रकम से खरिदे गये कपडे, लूट किया गया मोटर सायकल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को जप्त किया गया है।
सम्पूर्ण विवेचना दौरान आरोपी (01) सूरज कुमार बरेठ पिता भरत लाल बरेठ उम्र 20 वर्ष निवासी अमरैयापारा कोसमंदा थाना चांपा’(02) भानु साहू पिता गंगाधर साहू उम्र 21 वर्ष निवासी अमरैयापारा कोसमंदा थाना चांपा का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 18.05.2024 को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। प्रकरण के एक अन्य फरार विधि से संषर्घरत बालक की पतासाजी की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही मे उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री अनिल कुरे के नुतृत्व में गठित विवेष टीम एवं थाना अकलतरा पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।