एसपी कोरिया की अपील – कृपया ऐसा करके अमूल्य मानव जीवन को जोखिम में ना डालें और ऐसे किसी वाहन की जानकारी कोरिया पुलिस कंट्रोल को तत्काल साझा करें!
बाजार में सड़क पर दिख रही अव्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाओ की मृत्यु में कमी लाने के उद्देश्य से कोरिया पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सतत कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक कोरिया सूरज सिंह परिहार के निर्देशानुसार ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा यातायात के नियमों का पालन कराने शहर के विभिन्न मार्गो पर चेक पॉइंट लगाकर निरंतर कार्यवाही कर रही है।
इसी कड़ी में बुधवार एवं गुरुवार को ट्रैफिक पुलिस की टीम द्वारा शहर के अलग – अलग स्थानो में चेक पॉइंट लगाकर मालवाहक वाहनो में सवारी ले जाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही किया गया है। कोरिया पुलिस की ट्रैफिक टीम ने महलपारा एवं चेर चेक पॉइंट में जाँच के दौरान पाया कि मालवाहक वाहन पिकप गाड़ी में सवारी भरकर ले जाया जा रहा है। जिस पर महलपारा चेक पॉइंट में 03 प्रकरणों पर चालानी कार्यवाही किया गया है, जिसमे M.V. Act की धारा 166/192(क)1 लगाया गया है। वहीं चेर चेक पॉइंट में 01 प्रकरण में 81/177 की धारा लगाया जाकर चालनी कार्यवाही की गई है।
उपरोक्त वाहनो के खिलाफ कार्यवाही कर शमन शुल्क वसूला किया गया है। इसके साथ ही उनके लायसेंस एवं वाहन सम्बन्धी अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजो की जांच भी की गई है।
वहीं उपरोक्त 04 प्रकरणों में वाहन मालिकों को शमन शुल्क लेकर छोड़ा गया है एवं समझाइश दी गई है कि पुनः मालवाहक वाहनो में सवारी ले जाने पर वाहन को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही संस्थित की जावेगी।
एसपी कोरिया ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को बख्शा नहीं जाएगा। ओवरलोड माल वाहन चालकों एवं मालवाहक वाहनो में सवारी ले जाने वालो के खिलाफ कोरिया पुलिस द्वारा निरंतर चेक पॉइंट लगाकर कार्यवाही की जा रही है। उन्हें नियमों का पालन करने के लिए समझाइश भी दी जा रही है। कोरिया पुलिस द्वारा मालवाहक/पिक अप पर मजदूरों/लोगों को ढोने/ओवरलोडिंग आदि पर कड़ाई की जाकर चार वाहनों पर भारी जुर्माना ठोंका गया है।
इसी के साथ एसपी कोरिया ने अपील की है कृपया ऐसा करके अमूल्य मानव जीवन को जोखिम में ना डालें और ऐसे किसी वाहन की जानकारी कोरिया पुलिस कंट्रोल को तत्काल साझा करें!