जांजगीर – ग्रामीण बैंक का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों ने योजना बनाकर बैंक में रखे रुपयों को चोरी करने की नीयत से रात में बैंक का ताला को तोड़ा और अंदर घुसकर बैंक का कैश वाल्ट काटने की नाकाम कोशिश की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चोरी की सेंसर मशीन व घटना में प्रयुक्त ताला काटने का औजार व एक लाख रुपए की बाइक जब्त कर ली गई है। मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार ग्रामीण बैंक शाखा जर्वे के अजय बौद्ध निवासी रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25-26 मई की रात में अज्ञात लोगो ने बैंक का ताला तोड़कर बैंक के केश वाल्ट को काटने का प्रयास किया और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे, तार काटकर सेंसर राउटर चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी विवेक शुक्ला ने साइबर सेल और बलौदा पुलिस की टीम को जांच का निर्देश दिया। पुलिस की टीम ने 150 सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद संदेहियों की पहचान शुभम गुप्ता, गोपेश यादव निवासी खोखसा जांजगीर और अभिषेक कश्यप निवासी जांजगीर के रूप में की।पुलिस ने संदेहियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में अभिषेक कश्यप बताया कि बैंक में रात में कोई गार्ड नहीं रहता कोई कर्मचारी की नहीं रहते, बैंक रात में खाली रहता है। ऐसे में उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 24 व 26 मई की रात ग्रामीण बैंक में चोरी करने की योजना बनाई। 24 मई की रात में बैंक की तरफ रैकी की। अभिषेक के कहने पर शुभम व गोपेश ने हार्डवेयर दुकान से ग्राइंडर मशीन और लोहा काटने का सामान खरीदा और रात में बैंक का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के बयान के आधार पर मामले में आरोपी खोखसा वार्ड नं. 10 निवासी शुभम गुप्ता (27 साल), गोपेश कुमार यादव (34 साल) और दीप्ति विहार कॉलोनी जांजगीर निवासी अभिषेक कश्यप (28 साल) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।