जांजगीर- तागा हायर सेकण्ड्री के वरिष्ठ लिपिक रामकुमार शर्मा ने शासकीय सेवा मे सफलता पूर्वक अपनी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण की इस संबंध मे शाला परिवार के व्दारा लिपिक रामकुमार शर्मा को ससम्मान शाला परिवार से विदाई दी गई इस मौके पर संस्था के प्रभारी प्राचार्य व्ही पी कश्यप ने कहा की रामकुमार शर्मा का व्यक्तित्व सरल व सहज रहा है इनके व्दारा कोषालय से लेकर जिला कार्यालय तक के सभी कार्य सहर्ष किया जाता रहा है प्रतिदिवस शाला मे समय पर उपस्थित रहते रहे है शाला के प्रधानपाठक एल पी पाण्डे ने कहा की शासकीय सेवा की अपनी निर्धारित नियमावली होती है जिसमे आना जाना लगा रहता है उसी क्रम मे हमारे वरिष्ठ साथी ने भी सफलता पूर्वक अपनी सेवानिवृत्ति पूर्ण की है इसके लिए वो बधाई के पात्र है संकुल समन्वयक अनुभव तिवारी ने कहा की
अधिकारियों कर्मचारियों का आना-जाना लगा रहता है। परंतु कुछ अधिकारियों कर्मचारियों ऐसे भी होते हैं जो अपना कार्य की बदौलत छाप छोड़ जाते हैं। जिसे लोग भूल नहीं पाते हैं। विदाई समारोह को श्रीमती आर पाण्डेय ने भी संबोधित किया कुछ समय के लिए उनकी आँखे नम भी हो गई उन्होने कहा की रामकुमार शर्मा का व्यक्तित्व सरल व सहयोगी के रूप मे रहा है इनसे हमेशा हमे कुछ न कुछ सीखने को मिला है कार्यक्रम का सफल संचालन बसंत मरकाम ने किया व आभार प्रदर्शन एल पी पाण्डे ने किया इस मौके पर रामनाथ खरे बसंत मरकाम विवेक पाटले चंद्रप्रकाश महतो नन्दलाल साहू उमेश चौहान रविशंकर कौशिक आर पाण्डेय अपराजिता सिंह डोली शारदा थवाईत साहू द्रौपदी मानिकपुरी अनामिका तिवारी फणिन्द्र कौशिक मुकेश कैवर्त शिवकुमार शुक्ला रामेशर यादव उदय पाल बैस अँजली सिंह पदमिनी शर्मा