रतनपुर मे करोड़ों रूपये के लागत से खंडोबा मंदिर से लेकर खुटाघाट तक हो रहे सड़क निर्माण एवं नाली का निर्माण मे किया जा रहा भारी अनियमित वही भैरव बाबा मंदिर के पास के मकान और दुकान के सामने पहले तो नाली ही नहीं बनाया जा रहा था जब स्थानी रहवासीयों ने इसकी शिकायत जिले के कलेक्टर अवनीश शरण से की तब जा कर नाली निर्माण का किया गया।
अब किया जा रहा पक्षपात
रसूखदारों के घर के सामने बाकायदा नाली बना कर कंक्रीट किया जा रहा है तो दूसरी ओर गरीब तपके के लोगो के घर एवं दुकान के सामने अपने पैसे लगा कर किए गए कंक्रीट तोड़ दिया गया है। ऐसे मे लोगो के घरों मे बारिश पानी घुसेगी और आवागमन करने में भारी परेशानी होगी। इसके अलावा बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी इस समस्या का सामना करना पड़ेगा।
इंजीनियर साहब कहते कलेक्टर करवाएंगे कंक्रीट
लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार का यह जवाब सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे जब परेशान लोगों ने उम्मीद लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के सब इंजीनियर अतिरेक राही से बात की तो कहां बहुत शिकायत करते हो जाओ फिर कलेक्टर के पास तब होगा कंक्रीट कलेक्टर आकर खुद करवाएंगे तुम्हारा कंक्रीट।