Home छत्तीसगढ़ धर्म नगरी रतनपुर में बना रहे करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन सड़क...

धर्म नगरी रतनपुर में बना रहे करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन सड़क शुरुआत से ही अपने काम को लेकर सुर्खियां बटोर रहा

Oplus_0



IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रतनपुर मे करोड़ों रूपये के लागत से खंडोबा मंदिर से लेकर खुटाघाट तक हो रहे सड़क निर्माण एवं नाली का निर्माण मे किया जा रहा भारी अनियमित वही भैरव बाबा मंदिर के पास के मकान और दुकान के सामने पहले तो नाली ही नहीं बनाया जा रहा था जब स्थानी रहवासीयों ने इसकी शिकायत जिले के कलेक्टर अवनीश शरण से की तब जा कर नाली निर्माण का किया गया।

Oplus_0

अब किया जा रहा पक्षपात
रसूखदारों के घर के सामने बाकायदा नाली बना कर कंक्रीट किया जा रहा है तो दूसरी ओर गरीब तपके के लोगो के घर एवं दुकान के सामने अपने पैसे लगा कर किए गए कंक्रीट तोड़ दिया गया है। ऐसे मे लोगो के घरों मे बारिश पानी घुसेगी और आवागमन करने में भारी परेशानी होगी। इसके अलावा बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी इस समस्या का सामना करना पड़ेगा।

Oplus_0

इंजीनियर साहब कहते कलेक्टर करवाएंगे कंक्रीट

लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार का यह जवाब सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे जब परेशान लोगों ने उम्मीद लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग के सब इंजीनियर अतिरेक राही से बात की तो कहां बहुत शिकायत करते हो जाओ फिर कलेक्टर के पास तब होगा कंक्रीट कलेक्टर आकर खुद करवाएंगे तुम्हारा कंक्रीट।