मुंगेली
शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राहुल देव ने जिले में घोषित साइलेंट जोन में ध्वनि प्रदूषण के विरूद्ध कार्यवाही के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने बताया कि न्यायालय परिसर के लिए एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, शासकीय कार्यालय के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत पुजारी, चिकित्सालय के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र पैकरा, शैक्षणिक संस्थान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी. घृतलहरे और अन्य साइलेंट जोन के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी मुंगेली श्री कुणाल पाण्डेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जिला अंतर्गत तहसील एवं थानावार ध्वनि प्रदूषण के विरूद्ध कार्यवाही हेतु संबंधित तहसीलदार एवं थाना प्रभारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही तहसील स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिनके द्वारा विभिन्न स्थलों पर आयोजित उत्सवों, शांत क्षेत्र आदि का चिन्हांकन कर उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध भादवि की धारा, मोटर व्हीकल एक्ट कोलाहल नियंत्रण अधिनियम और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे तथा इसकी सूचना जिला स्तरीय समिति को उपलब्ध कराएंगे।