छ्टन के स्कूल में विज्ञान संकाय के छात्र छात्रों के लिए इको क्लब का गठन किया गया
मुंगेली 27/07/2024/ छत्तीसगढ़ शासन शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छटन में पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को ध्यान में रखते हुए विज्ञान संकाय के छात्र छात्रों के लिए इको क्लब का गठन किया गया। प्राचार्य ए.डी.अंचल ने इको क्लब के सदस्यों को शपथ दिलाई। इको क्लब प्रभारी अमीन सोनवानी ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में पृथ्वी का तापमान लगातार प्रतिवर्ष 1.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ती जा रही है, जिसके कारण हमें विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक एवं भौतिक व मानवीय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है l इन परिस्थितियों से बचने के लिए हमें वृक्षारोपण, जल का सदुपयोग एवं पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए लोगो को जागरूक करना जरूरी है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ की बहुआयामी कार्यक्रम “एक पेड़ मां के नाम” के तहत क्लब के सदस्यों उमाकांत मिरी, लालाराम घृतलहरे, मोहन उपाध्याय, हेमचंद बारम ते ,ज्योति सिंह एवं छात्र-छात्राओं द्वारा 50 पौधों का रोपण किया गया और एक पेड़ हजारों पुत्र के बराबर का संदेश दिया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के द्वारा पौधों के सुरक्षा हेतु शपथ ग्रहण करते हुए एक-एक पौधे गोद लिया गया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि कुमंत साहू एवं गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।