रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों डायरिया और मलेरिया के मरीज मिल रहा है क्षेत्र में मौसमी बीमारी से मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंच रहे हैं जहां पर मरीज का इलाज डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है पूरा स्वास्थ्य अमला डायरिया पीड़ित लोगों की देखभाल में लगे हुए हैं इन्हीं सब बातों को देखते हुए
स्वर्गीय पुष्कर भारद्वाज शिक्षक की स्मृति में उनके पुत्र व मित्रो के द्वारा आज डायरिया पीड़ित मरीजों से भेंट मुलाकात करते हुए उनका हाल-चाल पूछते हुए फल वितरण किया
इस दौरान डॉ विजय चंदेल ने डायरिया पीड़ित मरीजों के बढ़ते संख्या को देखते हुए लोगों से अपील कि है कि उबला पानी का ही सेवन करें, एवं अपने आसपास के साथ घरों पर भी साफ सफाई का ध्यान रखें और डायरिया के लक्षण होने पर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर एवं स्वास्थ्य मितानिनों से संपर्क करें फल वितरण कार्यक्रम में – पुत्र प्रज्ञान भारद्वाज, दिनेश प्रभाकर, सुरेश कोशले, नीरज कोशले ,सौरभ भारद्वाज ,एवं डॉ विजय चंदेल एवं उनका पूरा स्टाफ मौजूद रहा