रतनपुर – बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां निरीक्षण के साथ मरीजों का हाल-चाल जाना और रतनपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर विजय चंदेल से व्यवस्थाओं की जानकारी ली, साथ ही सभी मरीजों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
बिलासपुर कलेक्टर ने कहा कि यह मौसमी बीमारी है और मौसम के साथ डायरिया, वायरल फीवर हर साल आती है। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है और जिन भी ग्रामीण क्षेत्रों में मरीज है उनकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। कलेक्टर ने सभी जगह पर्याप्त चिकित्सा सुविधा होने की बात कही। उन्होंने कहा कि लगातार मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं। अस्पताल की व्यवस्था से भी वे संतुष्ट नजर आए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चिकित्सक बेहतर काम कर रहे हैं और जल्द ही स्थिति नियंत्रण में होगी। उन्होंने यह भी कहा की जनसंख्या के अनुपात में मामले बेहद मामूली है। उन्होंने स्वच्छ पानी पीने, ताजा और गर्म भोजन करने और पानी को उबालकर पीने की सलाह दी। बिलासपुर कैरेक्टर के साथ कोटा एसडीएम, कोटा जनपद सीईओ रतनपुर तहसीलदार आदि मौजूद रहे।