Home छत्तीसगढ़ जिला प्रशासन की संवेदनशीलता से मृतक बिफइया कोरवा का पार्थिव शरीर पहुंचेगा...

जिला प्रशासन की संवेदनशीलता से मृतक बिफइया कोरवा का पार्थिव शरीर पहुंचेगा उसके गृहग्राम पुंदाग , कलेक्टर ने दिया मानवता का परिचय




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

बलरामपुर – जिला प्रशासन की तत्परता एवं संवेदनशीलता से मृतक बिफईया कोरवा का पार्थिव शरीर उसके गृह ग्राम पुंदाग पहुंचेगा। मृतक के पुत्र श्री मिनवा कोरवा की सिफारिश पर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने त्वरित संज्ञान लेकर स्वयं के वहन पर शव गृह ग्राम पहुंचाने का जिम्मा उठाया। यह पहल जिला प्रशासन के संवेदनशील कार्यशैली का परिचायक है।
मृतक बिफईया कोरवा विकासखण्ड कुसमी के ग्राम पुदांग का निवासी है, जिसकी मृत्यु 08 अगस्त 2024 को कन्याकुमारी, तामिलनाडु में हो गई है। मृतक का परिवार अंतिम संस्कार के लिए मृतक का शव अपने गृहग्राम पुदांग लाना चाह रहे थे। आर्थिक कारणों के वजह से परिवार मृतक के शरीर को गांव लाने में असमर्थ थे। जिस संबंध में जिला प्रशासन से सहयोग की भावना जाहिर की। जिस पर कलेक्टर श्री रिमिजियुस एक्का ने त्वरीत संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मृतक के पार्थिव शरीर को गृहग्राम लाने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने पार्थिव शरीर को कन्याकुमारी से पुंदाग तक लाने का पुरा व्यय भी वहन किया। उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल से भी चर्चा की। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री अग्रवाल ने भी तत्काल कन्याकुमारी के पुलिस अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर संबंधित थाना में मर्ग दर्ज कराया एवं शव का पोस्टमार्टम कराकर आवश्यक एनओसी दिलवाया गया। जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रेना जमील द्वारा कन्याकुमारी में पदस्थ आईएएस अधिकारियों से बात कर आवश्यक सहयोग प्रदान करने कहा गया। इस संबंध में एसडीएम कुसमी करुण डहरिया ने भी सभी से सतत् संपर्क बनाए रखा। कलेक्टर श्री एक्का के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों के सामूहिक प्रयास से मृतक का शव उसका पुत्र मिनवा कोरवा तिरुवनतपुरम से रायपुर व्हाया बैंगलोर की फ्लाइट से 12 बजे माना विमानतल रायपुर लेकर पहुंचा। विमानतल रायपुर में कुसमी के राजस्व अमला भी मृतक के परिवार के सहयोग के लिए पहले से वहां उपस्थित थे। राजस्व अमला की टीम मृतक के पुत्र व मृतक का शव लेकर उनके गृहग्राम पुंदाग हेतु रवाना हो चुके हैं। रात्रि लगभग 11 बजे तक राजस्व अमला मृतक का शव लेकर उनके गृहग्राम पहुंचेगा। कलेक्टर एवं जिला प्रशासन के इस सहयोग के लिए मृतक के पुत्र मिनवा कोरवा ने जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है