अंबिकापुर
25 अगस्त की रात शहर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में 2 युवक कार में बैठकर शराब पी रहे थे। यह देख बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी ने उन्हें खुले में शराब पीने से मना किया तो वह उससे विवाद करने लगा। उसने कहा कि वह मंत्री का जेठ है। इसी बीच उसने प्रभारी की वर्दी पकडक़र झटका दिया तो उसे सहायता केंद्र में बैठा लिया गया। फिर उसे कोतवाली ले जाकर मेडिकल जांच कराया गया। 1 घंटे के भीतर ही एसपी का फोन आने के बाद कोतवाली टीआई ने उसे छोड़ दिया। यही नहीं, एसपी ने मौखिक तौर पर सहायता केंद्र प्रभारी को लाइन अटैच भी कर दिया।