Home छत्तीसगढ़ समाज में महिलाओं का मान-सम्मान, सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करना...

समाज में महिलाओं का मान-सम्मान, सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी: प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन,,




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

समाज में सबको एक सूत्र में बाधकर सामाजिक समरास्ता के साथ बढ़ेगे आगे – प्रदेश अध्यक्ष देवांगन

भगवती देवांगन ने 127 वोट प्राप्त कर हुए विजयी

रायपुर जिला देवांगन समाज के पंजीयन क्रमांक 30667 का चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न

रायपुर

समाज में जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवता भी वास करते हैं। महिलाओं का मान-सम्मान सुरक्षा तथा उनके अधिकारों की रक्षा करना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है। हर आदमी को अपने कर्तव्य का पालन ईमानदारी व निष्ठा से करते हुए समाज में फैल रही बुराइयों को खत्म करना हम सबकी जिम्मेदारी है। प्रदेश देवांगन समाज अध्यक्ष श्री प्रदीप देवांगन ने यह बात कही। उन्होने कहा कि समाज में सबको एक सूत्र में बाधकर सामाजिक समरास्ता के साथ आगे बढ़ना है। रायपुर जिला देवांगन समाज के पंजीयन क्रमांक 30667 का चुनाव 01 सितम्बर को सत्यम विहार कालोनी स्थित माॅ परमेश्वरी भवन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। चुनाव भगवती पैनल एवं संतराम पैनल के बीच शानदार मुकाबला रहा। जिसमें रायपुर देवांगन समाज के 245 मतदाता में से 240 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रायपुर जिला देवांगन समाज निर्वाचन समिति के सदस्य मुख्य चुनाव अधिकारी अधिवक्ता श्री दिनेश देवांगन, सहायक चुनाव अधिकारी सम्पादक श्रीमती शंकुतला तरार, समाज सेवक श्री भरत देवांगन, शिक्षक श्री मनीष देवांगन, शिक्षिका शीतला देवांगन, शिक्षक श्री धनेन्द्र देवांगन, अधिवक्ता श्री मनीष देवांगन ने बताया कि रायपुर जिला देवांगन समाज, 08 प्रकोष्ट 13 राज एवं 08 मण्डल के चुनाव हुआ। जिसमे अध्यक्ष पद हेतु भगवती देवांगन ने 127 वोट तो वही संतराम देवांगन ने 107 वोट प्राप्त हुआ। जिसमें भगवती देवांगन ने 20 वोटों से विजयी घोषित हुआ। इसी तरह सचिव पद हेतु मनोहर देवांगन 125, कोषाध्यक्ष अश्वनी देवांगन को 120, सहसचिव रवि देवांगन को 122, कार्यकारिणी श्री संतोष देवांगन को 129, श्रीकांत देवांगन 140 वोट प्राप्त हुआ तथा उपाध्यक्ष पद हेतु ग्राम सरोरा सिमगा राज से श्री रेखराम देवांगन ने निर्विरोध जीत हासिल की। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रदेश के एक स्वरूप रायपुर जिला से जो विजयी होंगे उसे प्रदेश स्तर पर भी मौका दिया जाएगा। उन्होने समाज के सभी मतदाताओं, एवं प्रत्याशियों, निर्वाचन ड्यूटी मे लगे समस्त समाज के लोगों और पुलिस, सुरक्षा बलों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का यह महान कार्य सभी के आपसी समन्वय व सहयोग से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुआ है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। रायपुर देवांगन समाज के पूर्व अध्यक्ष ईश्वर लाल देवांगन ने कहा कि यह चुनाव व्यक्तिगत चुनाव नहीं है, यह समाज के चुनाव है। संगठन व समाज को मजबूती प्रदान करना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसके लिए सबको आगे आने की आवश्यकता है। उन्होने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए समाज के प्रति आभार व्यक्त किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री भगवती देवांगन ने कहा कि यह मेरे जीत नही है यह रायपुर देवांगन समाज की जीत है, और न्याय की जीत है। हमंे जो तीन साल समाज का सेवा करने के मौका मिला है उसे पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ निर्वाहन करने की बात कही। उन्होने कहा कि समाज पूरी एकता व एकजुट करके विकास की धारा को तेजी से आगे बढ़ाते हुए समाज को शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ने की बात कही। भगवती देवांगन ने कहा कि समाज के छोटे से छोटे व्यक्ति का सम्मान और महिलाओं को विशेष आरक्षण देते हुए समाज को आगे बढ़ाने की बात कही। प्रदेश महिला देवांगन समाज अध्यक्ष श्रीमती किरण देवांगन ने कहा कि समाज में जो व्यक्ति नारी, महिला शक्ति का सम्मान किया उसे नारी शक्ति हमेशा उनके एक कदम आगे आकर साथ दिया है। उन्होने समाज के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए समाज के सभी महिला शक्ति के प्रति सफलतापूर्वक चुनाव सम्पन्न होने पर आभार व्यक्त किया।

भगवती देवांगन पैनल के दावेदारी करने वाले प्रत्याशी इस प्रकार है

अध्यक्ष पद के लिए भगवती देवांगन ग्राम कुरा सेवानिवृत शिक्षक एवं 15 वर्षो से निर्विरोध अध्यक्षए कुंरा राज देवांगन समाजए पूर्व अध्यक्षए प्रकरण निवारण एवं अनुशासन समिति रायपुर जिला देवांगन समाज जिसका मोबाइल नंबर 9589649166 है। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद हेतु रेखराम

देवांगन ग्राम सरोरा तिल्दा जनपद सदस्यए कार्यवाहक उपाध्यक्ष रायपुर जिला देवांगन समाज एवं वर्तमान में निर्विरोध निर्वाचित उपाध्यक्ष रायपुर जिला देवांगन समाज मोबाइल नंबर 9301153320, सचिव पद

हेतु मनोहर देवांगन मठपारा रायपुर युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्षए प्रदेश देवांगन कल्याण समाज छत्तीसगढ़ए युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी ओबीसी महासभा छत्तीसगढ़, रायपुर संभाग सचिव, सर्व छत्तीसगढ़िया समाज, छत्तीसगढ़ सचिव, टिकरापारा मंडल देवांगन समाज अध्यक्ष, झूमूकलाल महोबिया प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मठपारा रायपुर, पूर्व छाया पार्षद रायपुर, पूर्व महापौर प्रतिनिधि,

कार्यवाहक सचिव रायपुर जिला देवांगन समाज मोबाइल नंबर 7722803500, कोषाध्यक्ष पद हेतु डॉ. अश्वनी देवांगन आफिसर कालोनी देवेन्द्र नगर रायपुर . शासकीय अधिकारीए पूर्व सहायक आयुक्त खाद्य विभाग छ.ग. शासन, चिकित्सा अधिकारी जिला अस्पताल पंडरी रायपुर, पूर्व उपाध्यक्ष, रायपुर जिला देवांगन समाजए अध्यक्षए पंडरी मंडल देवांगन समाज मोबाइल नंबर 9300850010, सहसचिव पद हेतु रवि देवांगन प्रोफेसर कालोनी रायपुर . संगठन उपाध्यक्ष . प्रदेश देवांगन कल्याण समाज छत्तीसगढ़, पूर्व सहसचिव, प्रदेश देवांगन कल्याण समाज छत्तीसगढ़, पूर्व अध्यक्ष कातियापारा देवांगन समाजए पूर्व संरक्षक तरेंगा राज युवा प्रकोष्ठ कार्यवाहक सहसचिव, रायपुर जिला देवांगन समाज मोबाइल नंबर 9302721262, कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु संतोष देवांगन लाखेनगर रायपुरए कोषाध्यक्ष लाखे नगर मंडल के भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चाए रायपुर जिला भाजपा व्यावसायिक प्रकोष्ठ सह सोशल मीडिया प्रभारीए रायपुर जिला भाजपा बुनकर प्रकोष्ठ सह संयोजक अध्यक्ष लाखे नगर मंडल देवांगन समाज मोबाइल नंबर 7869392116 और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए श्रीकांत देवांगन सत्यम विहार कलोनी रायपुरा पूर्व अध्यक्षए ब्राम्हण पारा मंडल देवांगन समाजए पूर्व कोरग्रुप सदस्य देवांगन युवा शक्ति छत्तीसगढ़ मंदिर प्रभारी रायपुर जिला माँ परमेश्वरी भवन रायपुरा रायपुर संभाग प्रभारी प्रदेश युवा देवांगन कल्याण समाज छत्तीसगढ़ मोबाइल नंबर 9302630001 है। इस अवसर पर प्रदेश देवांगन समाज के वरिष्ठ नागरिक, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, प्रदेश के कार्यकर्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी कोमल देवांगन मुंगेली सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। *देवांगन समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन ने प्रदेशवासियों को पोरा तिहार की दी शुभकामनाएं* देवांगन समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन ने प्रदेशवासियों, किसान भाईयों को पोरा तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों की सुख.समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है। प्रदेश अध्यक्ष देवांगन ने कहा है कि पोरा तिहार किसानों का खेती किसानी से जुड़ा सबसे बड़ा त्योहार है। यह हमारे जीवन में खेती.किसानी और पशुधन का महत्व बताता है। इस दिन घरों में उत्साह से बैलों और जाता.पोरा की पूजा कर अच्छी फसल और घर को धन.धान्य से परिपूर्ण होनेे के लिए प्रार्थना की जाती है। यह छत्तीसगढ़ की परम्पराए संस्कृति और लोक जीवन की गहराइयों से जुड़ा पर्व है। अध्यक्ष प्रदीप देवांगन ने कहा कि तीज.त्यौहार हमारी संस्कृति और परम्पराओं को अगली पीढ़ी तक पहुंचाते हैं। पोला के दिन मिट्टी के बर्तन और बैलों से खेलकर बच्चे अनजाने ही अपनी मिट्टी और उसके संस्कारों से जुड़ जाते हैं।