Home छत्तीसगढ़ राजस्व की हानि पहुंचाने किस तरह आतुर है आबकारी विभाग,खाली कार्टून (पुठ्ठा)...

राजस्व की हानि पहुंचाने किस तरह आतुर है आबकारी विभाग,खाली कार्टून (पुठ्ठा) की खरीदी की टेंडर प्रक्रिया पर उठ रहें सवाल,,




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली

आबकारी विभाग द्वारा हर वर्ष खाली कार्टून(पुट्ठा) टेंडर प्रकिया की जाती है जिससे सरकार के खजाने मे राजस्व की लाभ हो सके पर मुंगेली आबकारी विभाग के अधिकारीयों ने टेंडर प्रकिया किया है जिस पर लोगों के सवाल उठ रहें है। मुंगेली जिले के लिए खाली कार्टून के लिए निविदा निकाली गयी थीं जिसमे सात लोगों ने फार्म लिया था पर लास्ट समय तक पांच लोग ही फार्म जमा कर पाए अब इन पांच व्यक्तियों के बीच टेंडर प्रकिया होनी थीं।आबकारी विभाग के द्वारा द्वितीय निविदा निकाली गयी थीं जो निविदा 12.8.2024 को खुलना था जिसे बढ़ा कर 19.8.2024 कर दिया गया और फिर आगे बढ़ा कर 27.8.2024 कर दिया गया और 27 तारीख को समिति के समक्ष खोला गया जिसमे पांच लोगों ने टेंडर फार्म भरा था उनमे से दो लोगों का फार्म को रिजेक्ट कर दिया गया और कारण बताया गया की एक व्यक्ति के फार्म मे GST फार्म नही जमा किया गया था और एक के फार्म मे गाड़ी की फिटनेस टेस्ट फार्म नही है अब पांच ठेकेदारों मे तीन ही बच गए और तीन लोगो मे से ही एक ठेकेदार राहुल मुग़ल बिलासपुर के नाम से निकाला गया जो पहले भी ब्लेक लिस्टेट था जिसने दो वर्ष पूर्व खाली कार्टून का टेंडर लिया था और करीब 8 लाख रूपये जमा नही किया था जिससे उसे ब्लेक लिस्टेड कर दिया गया था और इस बार फिर उसे खाली कार्टून का ठेका दे दे दिया गया जो पहले ही दागदार था। आबकारी विभाग निविदा प्रकिया पर सवाल इसलिए उठाया जा रहा है कारण वो ये है,, हर वर्ष की तरह खाली कार्टून की खरीदी के लिए टेंडर निकाला जाता है और जो ज्यादा रेट डालता है उसे ही टेंडर दिया जाता है पिछले साल भी टेंडर हुआ था जिसमे देवा एस स्टील कम्पनी ने 7:60 (सात रूपये साठ पैसे )किलो के हिसाब से लिया था और पिछले साल खाली कार्टून का फैक्ट्री रेट करीब 11 रूपये किलो था और इस साल फैक्ट्री रेट 18-19 रूपये चल रहें है पर मुंगेली आबकारी विभाग ने राहुल मुग़ल को 1:50 पैसे प्रति नग के हिसाब से टेंडर दे दिया गया जो की 4.50 रूपये किलो पड़ेगा जो पिछले साल की हिसाब से काफ़ी कम रेट मे दे दिया गया है । ऐसी जानकारी मिला है की इस साल रायपुर जिला मे भी टेंडर हुआ तो वहाँ 2.50 पैसे प्रति नग मे टेंडर निकला तो आबकारी अधिकारी ने टेंडर को रद्द कर दिया और कहा की आज की फैक्ट्री रेट के हिसाब से यह राशि बहुत कम है और फिर री टेंडर किया गया तो वहाँ 4.02 पैसे प्रति नग के हिसाब से हुआ जो करीब 13 रूपये किलो पड़ेगा जिससे सरकार को राजस्व मे इजाफा होगा. इसलिए मुंगेली मे हुए टेंडर प्रकिया पर लोग सवाल उठा रहें है।सरगांव निवासी पंकज वर्मा नाम के व्यक्ति ने इस टेंडर प्रकिया को लेकर मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन और आबकारी आयुक्त रायपुर के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है और इस टेंडर को रद्द कर री टेंडर कराने माँग की है जिससे शासन को राजस्व मे लाभ हो सके। अब देखना होगा की जो टेंडर राहुल मुग़ल को मिला है वो यथावत रहते है की री टेंडर कराकर फिर से टेंडर करेंगे ये तो आने वाला समय मे पता चलेगा।