देवेंद्र कान्हा जायसवाल मुंगेली
शराब दुकान के कर्मचारियों ने बताया कि मुंगेली शहर के एकत्रित किए गए कूड़े कचरे को रेहुटा स्थित शासकीय शराब दुकान परिसर में ले जाकर फेंका जाता है, जिससे आस-पास काफी गंदगी फैली हुई है यहाँ का वातावरण व हवा दूषित हो गया है. शराब दुकान में आने वाले सैकड़ों ग्राहकों को एवं शराब दुकान के कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं यहां की वायु दूषित होने के कारण बीमारियों फैलने का खतरा बना हुआ है. शराब दुकान के कुछ कर्मचारियों में प्रदूषण के कारण खुजली व अन्य प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मुंगेली नगर पालिका के द्वारा कूड़ा कचरा के लिए व्यवस्थित जगह का चयन किया जाए जिससे आम नागरिकों व ग्राहकों को समस्या न हो। गंदगी व कचरा फैलने के कारण शराब की बिक्री में फर्क पड़ रहा है एवं बिकी में गिरावट आई है. शराब ग्राहकों के द्वारा शराब दुकान के कर्मचारियों के पास आकर शिकायत्त किया जाता है कि कूड़ा कचरा फेंकने के कारण गंदगी व बदबू फैल गया है जिसे साफ करवाने हेतु बोला जाता है।ज्ञापन में मांग की गई हैं कि मुंगेली शहर के कुड़ कचर के निपटारा हेतु उचित प्रबंध कराते हुए शासकीय शराब दुकान रेहुटा के परिसर को गंदगी मुक्त कराने की कृपा करें जिससे आने वाले ग्राहकों को किसी भी प्रकार का समस्या न हो और शराब दुकान के कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर इस गंदगी का असर न पड़े।