मुंगेली आज दोपहर 2:00 बजे मशाल रैली आयोजन करते हुए कई बिंदुओं पर महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग भारत सरकार महामहिम राज्यपाल महोदय छत्तीसगढ़ शासन माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भारत सरकार माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को माननीय कलेक्टर महोदय के द्वारा ज्ञापन सोपा गया।
ज्ञापन में मुख्य बातें- संविधान में सामाजिक तथा शैक्षणिक दृष्टि से
पिछड़े हुए समुदायो को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के रूप में 3 वर्ग बनाये गए है। जनगणना में इन तीनों वर्गों की दशाओं के आकड़े एकत्रित किए जाने चाहिए। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग की जनगणना तो होती है किन्तु राष्ट्रीय जनगणना फार्मेट में अन्य पिछड़ा वर्ग का पृथक से कोड नम्बर नहीं होने के कारण अन्य पिछड़ा वर्ग की जनगणना नहीं
होती है। संविधान के अनुच्छेद 340 के परिपालन में अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए गठित आयोग(काका कालेलकर आयोग, मंडल आयोग व मध्यप्रदेश रामजी महाजन आयोग) द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग की जनगणना कराये जाने बाबत् अनुशंसाएँ की गई है। तद्नुसार इस हेतु संसद में बनी सहमति के आधार पर जनगणना 2011 में पृथक से अन्य पिछड़ा वर्ग के ऑकड़े एकत्र करने के प्रयास
किए गए किन्तु ऑकड़े जारी नहीं किए गए। , लंबित राष्ट्रीय जनगणना 2021 के जनगणना फार्मेट के कॉलम 13 में ओबीसी के लिए पृथक से कोड नं. 3 और सामान्य के लिए कोड नं. 4 शामिल कर जनगणना अविलंब की जाये एवं जनगणना उपरांत आँकड़े प्रकाशित किया जाये। जिससे ओबीसी समाज भारत देश के नागरिक (मतदाता) होने के नाते जनसंख्या के अनुपात में हिस्सेदारी प्राप्त कर सके। इस मसाज जुलूस में मुख्य रूप से ओबीसी महासभा जिला मुंगेली के जिला अध्यक्ष लोकेंद्र साहू , जिला सचिव डोमप्रकाश कश्यप ,प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी महासचिव स्वारथ लाल जायसवाल ओबीसी महासभा के संरक्षक गजेंद्र जायसवाल, अजय जायसवाल (संभाग प्रभारी बिलासपुर,ट्राइवल एजुकेशन एकीकृत शिक्षक संघ छत्तीसगढ़), मनोज कश्यप, अनिल जायसवाल, गणेश यादव, कुंदन यादव, लोकेश यादव , मनोज कुमार, मुकेश यादव, एडवोकेट मनोहर लाल साहू एडवोकेट ज्ञानेश्वर बेनताल आदि ओबीसी महासभा के सदस्य एवं ओबीसी भाई उपस्थित हुए।