Home छत्तीसगढ़ काला साया का भय बताकर पूजा पाठ के नाम पर 70000 हजार...

काला साया का भय बताकर पूजा पाठ के नाम पर 70000 हजार रूपये एवं सोना, चांदी ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली दिनांक 29.09.2024 को प्रार्थी वीर कुमार साहू पिता गोरे लाल साहू उम्र 35 वर्ष निवासी रौनाकापा थाना जरहागांव के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.09. 2024 को दोपहर करीब 02.00 बजे दो अज्ञात व्यक्ति साधु के वेश में प्रार्थी के घर पर आकर प्रार्थी के घर पर काला साया का असर है पूजा करके दूर करेंगे बोलकर प्रार्थी की पत्नी पुष्पा साहू से काला साया का भय बताकर पूजा के नाम पर बेईमानी पूर्वक सोने की एक फुल्ली, एक जोड़ी चांदी का पायल एवं 70,000 रूपये नगदी को धोखा देकर लेकर चले गये हैं दोनों अज्ञात व्यक्तियों को देखकर पहचान लेने कि रिपोर्ट पर थाना जरहागांव में अपराध कमांक 177/2024 धारा 354,318, (4) 3(5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया घटना हालात से अवगत होकर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के द्वारा त्वरित प्रभावी कार्यवाही करने थाना जरहागांव एवं विशेष टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे जिस पर मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल (रा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक पथरिया नवनीत पाटिल के कुशल दिशा निर्देशन में आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर मोबाईल लोकेशन के आधार पर आरोपियों के हुलिया से मिलता हुआ दो व्यक्ति को मुंगेली लालपुर रोड से पकड़कर हिरासत में लेकर पुछताछ की गई दोनो ने दिनांक 28.09.2024 को ग्राम रौनाकापा में प्राथी के घर जाकर पूजा करना अपराध स्वीकार किये है जिनका विधिवत् कार्यपालिक दण्डाधिकारी महोदय पथरिया के समक्ष आरोपियों की शिनाख्त कार्यवाही कराकर विधिवत् मेमोरेण्डम कथन के आधार पर प्रकरण में परिदत्त की गई संपत्ति को बरामद कर जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

जप्तीशुदा संपत्ति थाना जरहागांव

1. नगदी रकम 70000 रूपये

2. एक जोड़ी चांदी का पायल पुरानी इस्तेमाली वजनी करीबन 20 तोला

3. सोना की एक फुल्ली पुरानी

4. मोबाइल फोन 09 नग

गिरफ्तार आरोपी

01. मंजय लालदेव पिता नगीना लालदेव उम्र 37 वर्ष साकिन ग्राम तोला जुड़िया थाना बहेरी जिला दरभंगा बिहार

02. बिदुर कुमार लालदेव पिता राजेन्द्र लालदेव उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम उजैना थाना बहेरी जिला दरभंगा बिहार

प्रकरण का आरोपी मंजय लालदेव पिता नगीना लालदेव उम्र 37 वर्ष साकिन ग्राम तोला जुड़िया थाना बहेरी जिला दरभंगा बिहार के द्वारा 07 माह पूर्व भी बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्र से पूजा पाठ के नाम पर एक महिला से एक जोड़ी पायल प्राप्त किया है उक्त पायल को भी प्रकरण में जप्ती की गई है।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना जरहागांव प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष शर्मा, सउनि० सैय्यद अफरोज अली, सउनि० महोदव खुंटे, सउनि० मनक राम ध्रुव, आर० 71 बालकृष्ण मरकाम, आर० 165 विजय कुमार साहू एवं सायबर विशेष टीम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।