Home अपराध थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने...

थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपियों को बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश करते हुए माल धक्का भाटापारा से अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित दबोचा गया
कार्यवाही में आरोपियों से ₹2,40,456 कीमत मूल्य का 20.040 किलोग्राम गांजा किया गया जप्त

ऑपरेशन विश्वास” के तहत थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों, अवैध महुआ शराब बनाने वाले, जुआ सट्टा एवं मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अंवैधानिक तत्वों की धरपकड कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में निरीक्षक हेमंत पटेल, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, आरक्षक विजय ठाकुर, उमेश वर्मा, राम स्नेही, दुर्गेश साहू, अनवर कुर्रे एवं महिला आरक्षक सुनीति निषाद की टीम द्वारा बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश करते हुए भाटापारा शहर में अवैध मादक पदार्थ गांजा के सांथ मध्य प्रदेश राज्य निवासी 02 आरोपियों को पकड़ा गया है।

मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 07.10.2024 को थाना भाटापारा शहर से माल धक्का भाटापारा के पास संदिग्ध रूप से घूमते हुए दो आरोपियों को पकड़ा गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ पर अपना नाम क्रमशः शिवानंद पटेल एवं पूजा पटेल बताया गया। तत्पश्चात दोनों के पास रखे सामान का सूक्ष्मतापूर्वक निरीक्षण किया गया, जिसमें आरोपियों के पास रखे पिट्ठू बैग से अलग-अलग पैकेट में बंधा अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। तलाशी कार्रवाई पश्चात मिले गांजा का विधिवत तौल कार्यवाही कराया गया, जिसमें कुल 20.040 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसे विधिवत जप्त किया गया है। उक्त गांजा का बाजार मूल्य ₹2,40,456 है। कि प्रकरण में थाना भाटापारा शहर में अपराध धारा 20 B NDPS एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर दोनों आरोपियों को आज दिनांक 07.10.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।