Home अपराध राजधानी में मतदान के बीच 50 लाख की डकैती.. दिनदहाड़े तीन लोगों...

राजधानी में मतदान के बीच 50 लाख की डकैती.. दिनदहाड़े तीन लोगों को बंधक बनाकर डकैती, सेना की वर्दी में थे डकैत..


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रायपुर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 50 लाख की डकैती हो गई है। बताया जा रहा है कि तीन डकैतों ने घर में घुसकर दो महिला को बंधक बनाकर 50 लाख नगदी लेकर चले गए। आरोपियों ने खुद को लाल सलाम गैंग का बताया है। घटना के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची है। जांच जारी है।जानकारी के मुताबिक, घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर की है। नकाबपोश तीन लूटेरे घर के अंदर घुसे और पहले तो घर की दो महिलाओं को बंधक बनाया, फिर घर के एक व्यक्ति को भी रस्सी से बांधकर जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख की डकैती कर फरार हो गए। तीनों आरोपी सफेद रंग की कार से पहुंचे थे।जमीन बेची थी 60 लाख मेंबताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार वनोहरण वेणु ने कुछ दिनों पहले ही बाराद्वार में एक जमीन 60 लाख रूपये में बेची थी। नगदी को घर में ही रखे हुये थे। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि तीनों आरोपी मिलिट्री ड्रेस में थे। तीनों आरोपी पहले घर में घुसे और खुद को लाल सलाम गैंग का बताकर दो बहनों व उनके भाई को गोली मारने की धमकी दिये और बोले कि अगर हल्ला करेंगे तो वे लोग उनके घर को उड़ा देंगे। आरोपयों ने खुद को जंगल से आने की बात कही।कार से पहुंचे थे आरोपीघर के बाहर लगे सीसीटीवी में आरोपियों की तस्वीरें कैद हुई है। तीनों आरोपी मिलिट्री ड्रेस में थे। बार बार खुद को जंगल से आने की बात कहते हुये घर को उड़ा देने की धमकी दे रहे थे। आरोपियों ने घटना के दौरान घर की दो महिला और उनके भाई को रस्सी से बांधकर घर में रखे 50 लाख नगदी को लूटकर फरार हो गये।