बिलासपुर – 31 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद भारत माता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (हिन्दी माध्यम), बिलासपुर (छ.ग.) के 1993 बैच के पूर्व छात्रों ने 28 और 29 दिसंबर 2024 को अपने पुराने दोस्तों और शिक्षकों के साथ मिलकर पुरानी यादों को ताजा करते हुए एक यादगार भव्य पुनर्मिलन कार्यक्रम का आयोजन होटल इंटरसिटी इंटरनेशनल जगमल चौक बिलासपुर और भारत माता स्कूल तारबाहर बिलासपुर में किया।
कार्यक्रम के पहले दिन, 28 दिसंबर की शाम 6 बजे से देर रात तक, भारत के कोने-कोने से आए छात्रों का होटल इंटरसिटी इंटरनेशनल बिलासपुर में ढोल नगाड़ों , तिलक, नृत्य और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया और सजे मंच से डिजिटल डिस्प्ले के साथ सभी छात्रों ने सपरिवार अपना परिचय दिया और बताये वो अभी जिंदगी में किस मुकाम पर हैं। इसके बाद छात्रों और उनके परिवारजनों ने गीत-संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को मनोरंजक और भावनात्मक बना दिया और सभी के रात्रिभोज के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम के दूसरे दिन 29 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे सभी छात्र एक जैसे ड्रेस सफेद टी-शर्ट और नीली जींस पहनकर अपने स्कूल पहुंचे। वहां पर सबने सामूहिक प्रार्थना और पीटी किया और 100 मीटर रेस में भाग लिया। तत्पश्चात अपने पुराने साथियों के साथ 31 साल पहले जिस बेंच पर बैठते थे वहीं बैठकर पुराने दिनों को फिर से ताजा किया। कुछ छात्रों ने अपने पुराने शिक्षकों के स्टाइल से कक्षा को पढ़ाने का प्रयास किया जिस पर खूब ठहाके लगे । साथ ही, सभी छात्रों ने रियूनियन मेमोरी स्वरूप स्कूल के गार्डन में वृक्षारोपण भी किया। तत्पश्चात दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक होटल इंटरसिटी इंटरनेशनल में आयोजित “शिक्षक सम्मान समारोह” कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। पूर्व छात्र श्री राकेश सोनी ने मंच संचालन किया तो पूर्व छात्र श्री सूरज प्रकाश जैन ने बताया कि कैसे इस पुनर्मिलन कार्यक्रम को करने का विचार आया । इसके उद्देश्य के बारे में बताते हुए बताया कि हमारे जीवन में भारत माता के पूर्व पढ़ाने वाले शिक्षकों का अमूल्य योगदान है और उनकी वजह से ही 1993 बैच के सभी भूतपूर्व छात्र जिंदगी में अच्छे मुकाम पर पहुंचे हैं इसीलिए उनके प्रति अपना कृतज्ञता प्रकट करने के लिए और अपने स्कूल के पुराने दिनों की यादें ताजा करते हुए स्कूल के पुराने मित्रों से फिर से जुडाव बनाने के लिए ही इसका आयोजन किया गया है। सभी छात्रों ने शिक्षकों को गुलाब का फूल, शॉल, श्रीफल, उपहार और स्मृति चिन्ह भेंट कर और उन्हें प्रणाम कर उनका सम्मान किया। शिक्षकों ने भी छात्रों के साथ बिताए पुराने दिनों को याद करते हुए बच्चों के शरारतों के बारे में बताया जिस पर खूब ठहाके लगे । सभी टीचर्स ने बताया कि 1993 बैच की बात ही निराली थी जहां सारे छात्र अनुशासन में रहकर शिक्षकों को भरपूर सम्मान देते थे । उन्होंने पुनर्मिलन के इस आयोजन के लिए और उन्हें दिए सम्मान के लिए सभी छात्रों को धन्यवाद दिया और जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए सबको शुभ आशीर्वाद दिया । छात्रों और शिक्षकों के इस मिलन समारोह में सभी लोग बहुत भावुक हो गए । इसके पश्चात छात्रों ने शिक्षकों के साथ मिलकर भोजन किया। सभी आने वाले छात्रों को भी एक सुंदर एलबम , उपहार और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कुछ छात्र निजी कारणों से रियूनियन में नहीं आ पाए वे वीडियो संदेश के माध्यम से अपने पुराने साथियों से जुड़े ।
उपस्थित शिक्षक :
श्री नीरज श्रीवास्तव (उप प्रधानाचार्य), डॉ. पंकज मिश्रा, श्री देवेश अवस्थी, शिक्षक एवं लेखिका श्रीमती भारती खुबालकर, श्रीमती जॉली मैथाई, सुश्री लिजी मैडम एवं श्री जंग बहादुर गुरुंग। सभी शिक्षकों ने इस आयोजन की खूब प्रशंसा की और छात्रों को आशीर्वाद दिया। कुछ शिक्षक खराब स्वास्थ्य की वजह से, दूरी की वजह और अधिक उम्र या अन्य कारणों से समारोह में नहीं आ पाए जैसे पूर्व प्रिंसिपल फादर जॉनी, पूर्व प्रिंसिपल फादर जॉर्ज, वर्तमान प्रिंसिपल फादर पंकज, श्रीमती प्रतिमा सूद, श्री सुनील फ्रांसिस, श्री देवेंद्र केशरवानी, श्रीमती गीता वेमुला, श्री राम गोपाल तिवारी, श्री आर के सराफ, श्री यू मसीह जिसके कारण उनके निवास पर जाकर छात्रों ने उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम में सभी छात्रों के आकर सफल बनाने के लिए आयोजन समिति के इन छात्रों ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया :
सूरज प्रकाश जैन, राकेश कुमार सोनी, आनंद अग्रवाल, पवन अग्रवाल, तेजपाल सिंह सलूजा, मनमीत भाटिया, कुलेश्वर प्रसाद साहू, डॉ. घनश्याम मेश्राम, कृति मोहन रॉय, मुकेश विधानी, डॉ. असलम आरिफ ।
छात्रों की ओर से 1993 में पासआउट धमतरी डीएसपी मणिशंकर चंद्रा, संघ नेता डॉ मनीष राय एवं प्रमोद सिंग, सक्ती थाना प्रभारी विवेक शर्मा, रायगढ़ पी डब्ल्यू डी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अमित कश्यप, हैदराबाद में आई टी कंपनी में सीनियर डायरेक्टर जी रवि, भोपाल एक्साइज कमिश्नर दीपम रायचूरा, रायपुर से श्री अमृतम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. विनोद लालवानी, जांजगीर से सरकारी अस्पताल के डॉ. संदीप साहू, विभिन्न बैंकों में बड़े अधिकारी रायपुर से विनोद पटेल, पुने से प्रशांत देसपांडे, सक्ती से भवानी नंदन जायसवाल, बिलासपुर शहर के बड़े व्यवसाई राजा भाटिया, नरेंद्र छाबड़ा, अरविंद भानुशाली , प्रदीप अग्रवाल, रतनपुर सेठ रजनीश गुप्ता तथा छात्राओं में रायगढ़ से छत्तीसगढ़ मारवाड़ी महिला सशक्तिकरण प्रमुख रीना बापोड़ीया, हरिद्वार से डॉ. कृति त्यागी, पुने से शिक्षक अदिति, रीवा से कविता कोटवानी आदि ने भी पुनर्मिलन कार्यक्रम को सफल बताते हुए अपने उद्गार में इस तरह के आयोजन भविष्य में भी करते रहने का सुझाव दिया । इस आयोजन ने साबित कर दिया कि पुरानी यादों को सहेजकर रखना और उन्हें साझा करना हमारे जीवन को और अधिक मूल्यवान बनाता है।