Home छत्तीसगढ़ स्ट्रीट लाइट से रोशन हुआ मुंगेली…सभी दिशाओं में लगे सैकड़ों स्ट्रीट लाईट…उपमुख्यमंत्री...

स्ट्रीट लाइट से रोशन हुआ मुंगेली…सभी दिशाओं में लगे सैकड़ों स्ट्रीट लाईट…उपमुख्यमंत्री अरुण साव की शानदार पहल…,,उपमुख्यमंत्री अरुण साव का जनता ने जताया आभार…


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

मुंगेली

/ 3 जनवरी को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा मुंगेली के आगर खेल परिसर में 36 करोड़ से अधिक के कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया था, जिसमें 144.46 लाख की लागत के विभिन्न स्थानों में ट्यूबलर पोल स्थापना कर पथ प्रकाश व्यवस्था का भी लोकार्पण किया गया, जिसके चलते नगर पालिका ने नगर के सभी दिशाओं में स्ट्रीट लाईट्स लगा मुंगेली को रोशन किया गया। मुंगेली के रायपुर रोड में खड़खड़िया नाला से केशरवानी भवन तक,नवागढ़ रोड में साहू ट्रेडर्स से स्टेडियम गेट तक, पुलिस पेट्रोल पंप से नवापारा रोड तक, बस स्टैंड से बिजली आफिस रोड हनुमान मंदिर तक, पंडरिया रोड में बजाज शो रूम से शक्ति धर्मकांटा तक,अभिषेक एंटरप्राइजेज से प्रवेश द्वार तक, आत्मानंद स्कूल से जीवन बंजारा के घर तक,चक्रधारी घर से यवन जोशी के घर होते तक गेट तक, नगर पालिका द्वारा ट्यूबलर पोल स्थापना कर स्ट्रीट लाइट लगाया गया है। आपको बता दे कि स्ट्रीट लाइट लगने से व्यापारिक गतिविधियों में वृद्धि के साथ -साथ सड़क दुर्घटना में कमी होगी साथ ही मुंगेली शहर की सौंदर्यता इन स्ट्रीट लाईट्स के लगने से और भी बढ़ गई हैं। मुंगेली की जनता की बहुत पहले से मांग थी कि मुंगेली शहर के कई मुख्य मार्गो, हिस्सों में अंधेरा रहता था, जिस पर नगर के भाजपाई नेताओं और नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव के समक्ष इस बात को गंभीरता से रखा, जिसके बाद अरुण साव ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सभी दिशाओं में स्ट्रीट लाईट्स लगाने निर्देश दिए गए जिस पर नगर पालिका ने मुंगेली नगर के सभी दिशाओं में सैंकड़ों स्ट्रीट लाईट्स लगाया गया। जनता मुंगेलीवासियों ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव का आभार व्यक्त किया हैं।