Home छत्तीसगढ़ मुंगेली में सहायक उप निरीक्षक तो वही रायगढ़ में नापतौल निरीक्षक रिश्वत...

मुंगेली में सहायक उप निरीक्षक तो वही रायगढ़ में नापतौल निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार


IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

छत्तीसगढ़/रायपुर

एसीबी के 2 अलग-अलग प्रकरण में लोकसेवक रिखवत लेते

1)रायगढ़ में नापतौल निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

तहसील घरघोड़ा जिला रायगढ़ के एक पेट्रोल पंप संचालक के द्वारा एंटी करप्शन बयूरो बिलासपुरमें शिकायत की गईं थी कि उसके पेट्रोल पंप में नोजल स्टंपिंग का कार्य करने के एवज् में रायगढ़ मेंपदसथ नापतौल निरीक्षक ओलिभा किस्पोटटा के द्वारा 20,000 रु. रिश्वत की मांग की जारही है। प्र्थींरिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायतसत्यापन के दौरान आरोपिया द्वारा 18,000 रू. में सहमति बनी, जिसमें से 10,.000 रू. उसी समय ले लियागया। आज दिनांक 24.02.2025 को ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से आरोपी ओलिभा किस्पोट्टा, निरीक्षक कोबची हुई राशि 8,000 रू. रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा गया।प्रकरण में आरोपी के विरुद्ध धारा7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जारही है।

02. मिला मुगेंली में सहायक उप निरीसक रिखत लेते गिरफ्तार

प्रार्थी देवें्र ‘बर्मन, ग्राम सूरजपुरा, जिला मुंगेली द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायतकी गई थी कि उसके विरुद्ध थाना लालपुर जिला मुंगेली में अपराध दर्ज दे। उक्त मामले में बड़ी धाराजुडने से बचाने के लिए थाने के सहायक उप निरीक्षक राजाराम साहू द्वारा 15.000 रु. रिश्वत की मांग कीजा रही है। प्राथी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहताथा। शिकायत सत्यापन के दौरान आरोपी द्वारा 15,000 रू. में सहमति बनी, जिसमें से 5.000 रू. उसी समयले लिया गया। आज दिनांक 24.022025 को ट्रेप आयोजित कर प्र्थी से राजाराम साहू सहायक उपनिरीक्षक एवं उनके सहयोगी मेडिकल स्टोर संचालक प्रेमसागर जांगड़े (निजी व्यकित) को बची हुईं राशि10,000 रू. रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया ।दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 एवं 12 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों केतहत कार्यवाही की जा रही है ।