Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh :कार खरीदने के बहाने शोरूम गए और चुरा ली चाबी, रात...

Chhattisgarh :कार खरीदने के बहाने शोरूम गए और चुरा ली चाबी, रात में उड़ा ली बलेनो




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रायपुर। शो रूम से बलोनो कार उड़ाने वाले दो शातिर चोरों को सिविल लाइन पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उनसे कार बरामद कर ली गई है। आरोपित कार खरीदने बहाने शो रूम गए थे। डेशबोर्ड में कार की चाबी रखी देखकर चुपके से चाबी चुरा ली। फिर आधी रात में शो रूम की पार्किंग में घुसकर कार को स्टार्ट कर ले गए। आरोपित कार को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे।

इससे पहले भी दोनों आरोपित वाहन, मोबाइल एवं लैपटॉप चोरी के मामले में जेल की हवा खा चुके हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी मोहसीन खान ने बताया कि दावड़ा कालोनी, पचपेड़ी नाका निवासी स्पर्श आटोमोबाइल पचपेड़ी नाका हेड आफिस में एचआर मैनेजर रेजी बाबू ने कार चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी।

उन्होंने बताया कि 28 मार्च को मारुति बलेनो क्रमांक सीजी 04 एलजी 5300 सर्विसिंग के लिए पंडरी स्थित ब्रांच स्पर्श आटो मोबाइल्स में आई थी। यह कार आरती खूबचंदानी के नाम पर पंजीकृत है। मारुति बलेनो को एक पार्ट्स नहीं होने के कारण पार्किंग में खड़ी की थी। शुक्रवार रात को 8 बजे तक कार वहीं खड़ी थी। पार्किंग में दो गार्ड भी ड्यूटी पर तैनात थे।

देर रात डेढ़ बजे गार्ड हारवैध ने बॉडीशॉप मैनेजर रजनीकांत बेहरा को फोन कर बताया कि कार पार्किंग से गायब है। रेजी बाबू ने सुबह जाकर देखा फिर थाने में कार चोरी की रिपोर्ट लिखाई। सिविल लाइन सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने पुलिस टीम के साथ शो रूम का निरीक्षण किया।

आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसी दौरान शातिर कार चोरों का सुराग मिला। इसके आधार पर पुलिस ने पंडरी निवासी भावेश पाण्डेय (31) और विजय यादव (28) को संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ की तो दोनों ने कार चुराना स्वीकार कर लिया। उनसे अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ की गई है।