Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : सरकारी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाइयां खत्म, मरीजों की जान...

छत्तीसगढ़ : सरकारी अस्पतालों में जीवन रक्षक दवाइयां खत्म, मरीजों की जान आफत में




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

रायपुर। प्रदेश के सरकारी अस्पतलों में इन दिनों जीवन रक्षक दवाइयां, एंटी रैबीज और स्नैक बाइट दोनों इंजेक्शन खत्म हो गई है। इससे प्रदेशभर के मरीजों को इंजेक्शन नहीं लगाया जा रहा है। जबकि रायपुर के अंबेडकर और जिला अस्पताल की बात करें तो यहां रोजना 200 से ज्यादा मरीज इंजेक्शन लगवाने आते हैं, लेकिन यहां मरीजों को इंजेक्शन नहीं लगाया जा रहा है क्योंकि सरकारी अस्पतालो में सीजीएमएससी से भी दवाइयां सप्लाई नहीं हो रही है।

ग्लिब्स टीम की पड़ताल के दौरान इंजेक्शन लगाने पहुंचे मरीजों ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में कहीं भी एंटी रैबीज और स्नैक बाइट की इंजेक्शन नहीं लग रही है। जबकि यह दोनों इंजेक्शन मरीजों के लिए बेहद आवश्यक है। मरीजों को समय पर इंजेक्शन नहीं लगाया गया तो मौत भी हो सकता है। टीम ने पूरे मामले को लेकर जब अस्पताल के सहायक अधीक्षक डॉ. अंबिका प्रसाद पडराहा से बात किया तो उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में बीते दो महीने से इंजेक्शन की सप्लाई नहीं हो रही है। हम लोग लोकल पर्चेस कर दवाइयां खरीदी कर रहे थें, लेकिन अब तो प्रदेश के किसी भी दवा दुकान में इंजेक्शन की सप्लाई नहीं हो रही है। इसी वजह से मरीजों को जीवन रक्षक दवाइयां नहीं लगाया जा रहा है।