Home जानिए फल व सब्जियों की 10 ऐसी आकृतियां जिनके बारे में सोंचना तो...

फल व सब्जियों की 10 ऐसी आकृतियां जिनके बारे में सोंचना तो दूर आपने कल्पना भी नहीं की होगी, देखे तस्वीरें




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

इंसान अपनी जिन्दगी में बहुत कुछ देखता है और कुछ ऐसी भी चीजें हैं, जिन्हें वह नहीं देख पाता है। मेरे यह कहने का सम्बन्ध अंधापन से नहीं हैं। प्रकृति कुछ चीजें ऐसी बना देती हैं, जो खुद में अजीब होतीं हैं। आज ऐसी ही मैं आपको १० फल और सब्जियों की आकृतियां दिखाने जा रहा हूँ, जिन्हें देखने के बाद आपको आश्चर्य तो होगा ही और इसके साथ शायद ही इस तरह की आकृतियां आपने अपने जीवन में इससे पहले देखीं हो। आइये देखते हैं उन आकृतियों को।
१.मूली

यह एक मूली है और कुदरत ने इसे ऐसा आकर दिया है कि ये देखने में लगती है कि अपना एक पैर दूसरे पैर पर रखकर आराम फरमा रही है।
२.गाजर 

आपने बहुत सी गाजर खाई होंगी किन्तु आज आप जिस गाजर को देख रहे हैं। उसका आकर काफी अजीब लग रहा है, क्योंकि इस गाजर में दो पैर और दो हाथ साफ़ दिखाई दे रहे हैं।
३.कद्दू 

इस आकृति में आप देख रहे हैं कि एक कद्दू बत्तख की आकृति में दिखाई दे रहा है। ऐसा लग रहा है कि कोई बत्तख अपनी चोंच से पंख खुजला रही है।
४.आलू 

अब इस आलू को ही देख लीजिये, जो भालू की तरह का बन गया है। ऐसा लग रहा है कि कोई भालू बैठा हुआ है।
५. लौकी 

लौकी हरी और पकने पर पीली भी हो जातीं हैं। अब आप जो देख रहे हैं वो एक लौकी है किन्तु कुदरत ने इसे बत्तख के आकार का बना दिया है।
६.गाजर 

आप जो देख रहे हैं वो गाजर है किन्तु इसको देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे किसी माँ की गोद में कोई बच्चा चिपका हुआ हो।
७.सेब

ये सेब ही देख लीजिये, ऐसा लगता है कि यह सेव नहीं किसी बुजुर्ग महिला का चेहरा हो। प्रकृति ने इसे इस अजीब रूप में ढाल दिया।
८.मूली 

मूली तो सभी ने देखी होगी, लेकिन आप जो मूली देख रहे हैं, यह एक पैर के आकार में प्रकृति द्वारा बनाई गई है। इसमे आप पैर की पाँचों ऊंगुलियाँ देख सकते हैं।
९.स्ट्राबेरी

स्ट्राबेरी भी सभी ने लगभग खाई होगी, किन्तु जो स्ट्राबेरी आपतस्वीर में देख रहे हैं वो काफी अलग है। यह स्ट्राबेरी बिल्कुल एक मुर्गी की आकृति में ढली है।
१०.बैंगन 

आप जो तस्वीरदेख रहे हैं वो एक बैंगन है किन्तु इसकी आकृति एक व्यक्ति की तरह लग रही है, क्योंकि इसकी आँख, नाक और मुंह दिखाई दे रहा है।