Home समाचार नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट हर्षपाल सिंह को कीर्ति चक्र

नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ डिप्टी कमांडेंट हर्षपाल सिंह को कीर्ति चक्र




IMG-20240704-WA0019
IMG-20220701-WA0004
WhatsApp-Image-2022-08-01-at-12.15.40-PM
1658178730682
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.50-PM
WhatsApp-Image-2024-08-18-at-1.51.48-PM

छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे पर तैनात सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट हर्षपाल सिंह को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने हर्षपाल को जम्मू में मां वैष्णव देवी यूनिवर्सिटी में सफल आपरेशन के लिए सम्मानित किया गया।

बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा के 111 बटालियन के सेकेंड इंचार्ज हर्षपाल सिंह को कश्मीर में जैश ए मोहम्मद के दस्ते को उड़ाने में सफलता मिली थी नोएडा के निवासी हर्षपाल ने बताया कि वे झारखंड़ और छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में लगातार पदस्थ रहे और कई सफल अभियान चलाया।

सिंह को वर्ष 2007 से अब तक पांच गैलेंट्री अवार्ड भी मिल चुका है। वर्ष 2005 में सीआरपीएफ ज्वाइन करने वाले सिंह 12 मई 2019 से दंतेवाड़ा में पदस्थ हैं। 13 सितंबर 2018 को वैष्णवदेवी यूनिवर्सिटी के पास जैश ए मोहम्मद के आतंकी के द्वारा पुलिस पोस्ट पर फायरिंग का इनपुट मिला था। इसके आधार पर आपरेशन प्लान किया गया और जैश के आतंकियों को करारा जवाब देते हुए टीम को सफलता मिली थी। इस घटना की सफलता के बाद सिंह को कीर्ति चक्र प्रदान करने की घोषणा की गई।